विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2023

Anupama Update: मालती देवी बेटे-बहू का तोड़ेगी घर! सासूमां के इरादों को भांपेगी अनुपमा, फैंस कहेंगे- यही बाकी था

Anupama Episode Update: टीआरपी लिस्ट में तीसरे नंबर पर आने के बाद अनुपमा सीरियल के मेकर्स नया ट्विस्ट लाने को तैयार हैं.

Anupama Update: मालती देवी बेटे-बहू का तोड़ेगी घर! सासूमां के इरादों को भांपेगी अनुपमा, फैंस कहेंगे- यही बाकी था
Anupama Written Update अनपुमा अपडेट इन हिंदी
नई दिल्ली:

Anupama Episode Update In Hindi: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा के समर की मौत के बाद दर्शक खुश नजर नहीं आ रहे हैं. इसका अंदाजा टीआरपी लिस्ट में टॉप करने वाले सीरियल का तीसरे नंबर पर रहना है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में मेकर्स सीरियल की कहानी कपाड़िया फैमिली पर टिकी रहने वाली है. जहां सास बहू का ड्रामा फैंस को देखने को मिलेगा. हालांकि यह ट्विस्ट फैंस को पसंद आएगा यहां नहीं यह देखना दिलचस्प होगा. 

हाल ही के एपिसोड में मालती देवी की कपाड़िया हाउस में एंट्री हुई है, जो कि अनुज की मां हैं. हालांकि वह बेटे के दिल में जगह बनाने की कोशिश कर रही है. लेकिन गुरुमां को अनुपमा का कपाड़िया फैमिली और अनुज पर राज करना पसंद आता नहीं दिख रहा है क्योंकि वह शाह परिवार पर ध्यान देती हुई नजर आ रही है. इतना ही नहीं काव्या की गोदभराई का फंक्शन कपाड़िया हाउस में होना भी मालकी देवी को फूटी आंख नहीं सुहा रहा है. इसके चलते अब वह अनुज को अनुपमा के खिलाफ भड़काने की कोशिश करेगा. 

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि बा किंजल और तोशु को विदेश नहीं जाने के लिए कहती है. लेकिन किंजल कहती है हमें जाना होगा. बा खूब रोती है और कहती है कि वे अब अनुपमा के लिए जी रहे हैं. दूसरी तरफ अनुपमा अपने परिवार के लिए प्रार्थना करती है. मालती देवी आरती की थाली लेकर आती है. अनुपमा उससे कहती है कि आरती की थाली हमेशा एक होती है. इससे गुरुमां फिर चिढ़ जाती हैं. 

इसके अलावा आप देखेंगे कि गुरुमां मालती देवी, अनुपमा का शाह फैमिली के करीब रहना खास पसंद नहीं आएगा और वह अनुज के कान भरना शुरु करेगी. लेकिन अनुपमा को अपनी सासूमां की हरकतों की भनक लग जाएगी और वह अपने अंदाज में सबक सिखाने की ठानेगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com