विज्ञापन

TRP List This Week: अनुपमा को टीआरपी मे पहली बार मिला बड़ा झटका, टीवी के इस शो ने हिला दी सियासत

Anupama Lost 1st Position In TRP List: रुपाली गांगुली स्टारर अनुपमा सीरियल को इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में बड़ा झटका लगा है.

TRP List This Week: अनुपमा को टीआरपी मे पहली बार मिला बड़ा झटका, टीवी के इस शो ने हिला दी सियासत
अनुपमा को पछाड़ ये रिश्ता क्या कहलाता बना TRP लिस्ट में नंबर वन
नई दिल्ली:

Anupama Lost 1st Position In TRP List: रुपाली गांगुली स्टारर अनुपमा सीरियल बीते कई समय से चर्चा में हैं. जहां कुछ समय पहले सीरियल में लीप लिया गया तो वहीं लीड एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की कॉन्ट्रोवर्सी ने शो को सुर्खियों में ला दिया. हालांकि लॉन्च होने की शुरूआत से सीरियल अनुपमा टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर रहने के लिए भी फैंस के बीच पॉपुलर लेकिन इस हफ्ते शो की सियासत को झटका लगा है क्योंकि इस हफ्ते रुपाली गांगुली के सीरियल अनुपमा के हाथ से नंबर वन की कुर्सी छिन गई है. 

दरअसल, इस हफ्ते राजन शाही के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है, जिसमे समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित लीड रोल में नजर आ रह हैं. वह 2.3 इंप्रेशन के साथ इस हफ्ते सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो है. वहीं इसने अनुपमा से उसका खिताब छीन लिया है. हालांकि वह 2.2 मिलियन इंप्रेशन के साथ दूसरे स्थान पर है.

इसके अलावा अनुपमा एक्ट्रेस रूपाली गांगुली इन दिनों अपनी सौतेली बेटी द्वारा लगाए गए इल्जामों के चलते भी चर्चा मे नजर आ रही हैं. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि ईशा वर्मा (एक्ट्रेस के पति की पहली शादी से बेटी) ने रुपाली पर उनके पिता के शादीशुदा होते हुए अफेयर के आरोप लगाए थे. जबकि हाल ही में सौतेली बेटी ने एक्ट्रेस के बेटे को नाजायज बताया था, जिसके चलते उन्होंने 50 करोड़ का मानहानि का दावा का नोटिस ईशा को भेजा था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com