Anupama Written Update In Hindi: रुपाली गांगुली, सुधांशू पांडे और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा सीरियल इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. जहां टीआरपी लिस्ट में एक बार फिर सीरियल ने नंबर वन का खिताब खो दिया है तो वहीं अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा के अमेरिका जाने का ट्रैक दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है. इसके चलते रुपाली गांगुली के अनुपमा के किरदार को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.
लेटेस्ट ट्रैक में शाह हाउस से अनुपमा को वनराज ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. जबकि कपाड़िया हाउस में अनुज ने गुस्से में अनुपमा के प्यार पर सवाल उठाया है कि वह अपने एक्स हस्बैंड और बच्चों को ज्यादा प्यार करती है. इसी के चलते अब अनुपमा ने घर छोड़ने का फैसला कर लिया है.
the whole “ex - pati” angle he pulled in here.
— 𝑨𝒔𝒉 (@kaleshicutie) December 19, 2023
“Tumhe current pati aur bacchon se zyada ex pati aur bacchon ki chinta hai”
while anu didn't even mention how he left her suicidal for a random woman.
Noice.#anupamaa pic.twitter.com/CZvyQUgHpg
#Anupamaa is so attached to Vanraj that she felt an intense need to meddle in his marriage and make sure his emotional needs are taken care of. She was concerned to the point of getting dizzy. So yes, she is indeed attached to him and can't seem to let go of her abuser ex husband
— halwa cake (@wohwalaladkaa) December 19, 2023
Yeh prove karta hai @dkp ki joh Anuj ne kaha woh ghalat nahi kaha tha ki #Anupamaa ko Anuj aur Choti se zyada uske baggage ki chinta hai. Waise kaunsa baggage sambhalegi sab asli Malik V ne cheen liya hai @IAmRajnShahii @KalraRomesh @TheRupali
— Kamala Shettigar (@ShettigarKamala) December 19, 2023
इस ट्रैक से परेशान अनुपमा सीरियल के फैंस ने रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, अनुपमा वनराज से इतनी जुड़ी हुई है कि उसे उसकी शादी में हस्तक्षेप करने से भी नहीं रुक रही. वह इस हद तक चिंतित थी. वास्तव में उससे जुड़ी हुई है और अपने अब्यूजर एक्स हस्बैंड को जाने नहीं दे सकती. दूसरे यूजर ने लिखा, इससे साबित होता है कि अनुज ने कहा वो गलत नहीं था कि अनुपमा को अनुज और छोटी से ज्यादा अपने बैगेज की चिंता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं