विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2024

अनुपमा की जाएगी जान तो शो को मिलेगा नया वनराज? सुधांशू पांडे क जाते ही ये एक्टर संभालेगा रोल, गुस्साए फैंस बोले- शो बंद करने दो

अनुपमा सीरयल में एक्टर सुधांशू पांडे के शो छोड़ने के बाद नए वनराज के रोल के लिए एक्टर पंकित ठक्कर का नाम सामने आया है.

अनुपमा की जाएगी जान तो शो को मिलेगा नया वनराज? सुधांशू पांडे क जाते ही ये एक्टर संभालेगा रोल, गुस्साए फैंस बोले- शो बंद करने दो
Anupama Update: अनुपमा सीरियल में दिखेगा नया वनराज
नई दिल्ली:

अनुपमा सीरयल में एक्टर सुधांशू पांडे के शो छोड़ने के बाद नए वनराज की तलाश शुरू हो गई है. वहीं फैंस जहां रॉनित रॉय जैसे टॉप एक्टर्स का नाम सुझाते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं अब कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एक्टर पंकित ठक्कर अनुपमा सीरियल में नए वनराज बन सकते हैं. इस खबर के सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है और वह मेकर्स को बंद करने की सलाह दे रहे हैं. इतना ही नहीं वह अपना गुस्सा जाहिर करते हुए मेकर्स को खरी खोटी सुना रहे हैं. 

टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुतबिक, पंकित ठाकुर ने नए वनराज के रोल के लिए स्क्रीन टेस्ट क्लियर कर लिया है. इसके बाद लोगों ने रिएक्शन दिया है और शो को ऑफ एयर करने की सलाह दी है.

अनुपमा सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो शो मे वनराज की एंट्री से पहले काफी बवाल होने वाला है क्योंकि अनुपमा अपनी बेटी आध्या को बचाने की कोशिश में अपनी जान खतरें में डालेगी, जिसके बाद वह मौत का सामना करती दिखाई देगी. वहीं पूरी शाह फैमिली और अनुज कपाड़िया और आध्या उसकी जान बचने की दुआ करते हुए दिखेंगे.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: