टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड में धमाल मचाने वाली अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं. उन्होंने दिवाली (Diwali 2020) के मौके पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका दिलकश अंदाज नजर आ रहा है. अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) इन तस्वीरें में सफेद साड़ी में नजर आ रही हैं और काफी खूबसूरत लग रही हैं. अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande Photo) की तस्वीरों पर फैन्स के साथ सेलेब्स भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने भी कमेंट किया है.
श्वेता सिंह कीर्ति ने शेयर किया पोस्ट, लिखा- 'यह दिवाली सुशांत वाली, आओ मिलकर प्यार बांटें...'
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की तस्वीरों पर श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने लिखा: "आप बहुत सुंदर दिख रही हो बेबी." अंकिता की तस्वीरों को अभी तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. बता दें कि अंकिता लोखंडे जल्दी ही विक्की जैन संग शादी करने वाली हैं. हालांकि ये शादी कब होगी इस बारे में अभी परिवार ने ऐलान नहीं किया है.
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड तक अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है. टीवी की दुनिया में अंकिता लोखंडे ने पवित्र रिश्ता सीरियल के जरिए कदम रखा था. इस सीरियल में उनका अर्चना का किरदार फैंस को भी खूब पसंद आया था. इसके बाद अंकिता लोखंडे झलक दिखला जा में भी नजर आईं. टीवी से इतर अंकिता ने फिल्म 'मणिकर्णिका' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा, जिसमें उनके रोल को काफी सराहा भी गया. अंकिता लोखंडे आखिरी बार फिल्म 'बागी 3' में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख और टाइगर श्रॉफ के साथ अहम भूमिका अदा की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं