विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2025

काली साड़ी पहन अंकिता लोखंडे ने शाहरुख-माधुरी के रोमांटिक ट्रैक 'दिल तो पागल है' पर किया ऐसा डांस, फैंस बोले- ओरिजनल से भी बढ़िया

अंकिता अपने नए डांस वीडियो में बैकलेस ब्लाउज पर काली साड़ी पहने रेट्रो स्टाइल में दिख रही हैं. इस वीडियो में अंकिता लोखंडे सुपरस्टार्स शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित स्टारर सुपरहिट फिल्म दिल तो पागल है के रोमांटिक सॉन्ग  'अरे रे अरे यह क्या हुआ' पर अपनी ही धुन में नाच रही हैं.

काली साड़ी पहन अंकिता लोखंडे ने शाहरुख-माधुरी के रोमांटिक ट्रैक 'दिल तो पागल है' पर किया ऐसा डांस, फैंस बोले- ओरिजनल से भी बढ़िया
अंकिता लोखंडे का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

Ankita Lokhande Dance Video: टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस और शो 'पवित्र रिश्ता' फेम अंकिता लोखंडे लाइमलाइट में बने रहने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. विक्की जैन से शादी करने बाद भी अंकिता पर्दे पर लगातार काम कर रही हैं. इतना ही नहीं अंकिता पति विक्की जैन संग भी कई शोज कर चुकी हैं. अंकिता छोटे पर्दे के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं और आए दिन नए-नए पोस्ट शेयर करती हैं. इसमें अंकिता कभी अपने डांस के वीडियो शेयर करती हैं, तो कभी पति विक्की जैन संग अपनी स्टनिंग तस्वीरें पोस्ट करती हैं. अब अंकिता ने अपने नए डांस वीडियो से फैंस का दिल धड़काने का काम किया है.

रोमांटिक सॉन्ग पर अंकिता का डांस

अंकिता अपने नए डांस वीडियो में बैकलेस ब्लाउज पर काली साड़ी पहने रेट्रो स्टाइल में दिख रही हैं. इस वीडियो में अंकिता लोखंडे सुपरस्टार्स शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित स्टारर सुपरहिट फिल्म दिल तो पागल है के रोमांटिक सॉन्ग  'अरे रे अरे यह क्या हुआ' पर अपनी ही धुन में नाच रही हैं. इस वीडियो में वह एक शो के सेट के पीछे दिख रही हैं. अंकिता के फैंस को उनका यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है. बता दें, अंकिता के इस डांस वीडियो को उनके 1 लाख 11 हजार 029 फैंस ने लाइक कर दिया है.  वहीं, कई फैंस ने कमेंट बॉक्स में रेड हार्ट इमोजी भी शेयर किए हैं. अंकिता लोखंडे के डांस वीडियो पर उनके फैंस क्या कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं आइए पढ़ते हैं.
 

फैंस को भाया अंकिता का डांस

अंकिता के इस खूबसूरत रोमांटिक डांस पर एक फैन ने लिखा है, 'तुम साड़ी में हमेशा बहुत सुंदर दिखती हो'. दूसरे फैन ने लिखा है, 'आपके डांस मूव्स बेहद खूबसूरत हैं अंकू'. तीसरे फैन ने लिखा है, 'आप माधुरी दीक्षित की बेटी की तरह दिखती हैं'. चौथा फैन लिखता है, 'अंकिता में बहुत टैलेंट हैं, इन्हें फिल्मों में काम दीजिए, मैं आशा करता हूं कि आप फिल्म की लीड एक्ट्रेस बने'. अब ऐसे ही अंकिता कें फैंस उनपर और उनके डांस पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com