विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2021

दिव्यांका त्रिपाठी का वीडियो हुआ वायरल, स्काईडाइविंग करती नजर आईं एक्ट्रेस...देखें Video

दिव्यांका का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो पाम आइलैंड के ऊपर स्काईडाइविंग करती नजर आ रही हैं. ये वीडियो भले ही पुराना है लेकिन अगर आपने इसे नहीं देखा है तो ये निश्चित रूप से आपको रोमांचित कर देगा.

दिव्यांका त्रिपाठी का वीडियो हुआ वायरल, स्काईडाइविंग करती नजर आईं एक्ट्रेस...देखें Video
दिव्यांका त्रिपाठी का वीडियो
नई दिल्ली:

खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 के फिनाले से पहले टीवी की फेमस एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो है दुबई का जिसमें वो पाम आइलैंड के ऊपर स्काईडाइविंग करती नजर आ रही हैं. ये वीडियो भले ही पुराना है लेकिन अगर आपने इसे नहीं देखा है तो ये निश्चित रूप से आपको रोमांचित कर देगा. इस वीडियो को कैप्शन दिया गया है, धाकड़ गर्ल. इंस्टाग्राम पर दिव्यांका के एक फैन पेज पर इसे शेयर किया गया है.

बेहद खुश नजर आ रही हैं दिव्यांका
वीडियो में दिव्यांका बेहद खुश नजर आ रही है. वो कहती हैं आज मेरा ड्रीम पूरा होने वाला है. इसके बाद वो अपने इंस्ट्रक्टर के साथ पाम आइलैंड के ऊपर प्लेन से जंप लगा देती है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में रफ्तार का धाकड़ सॉन्ग भी सुनाई दे रहा है. दिव्यांका खतरों के खिलाड़ी के सीजन 11 में शामिल होने के बाद से ही चर्चा में है. उन्होंने पहले एपिसोड से ही दर्शकों को प्रभावित किया है, जिसमें उन्हें एक मगरमच्छ को अपने हाथ में उठाकर पिंजरे में रखना था. चंद सेकेंड में उन्होंने यह काम पूरा कर लिया.

दिव्यांका की फैन फॉलोइंग बढ़ी
दिव्यांका की फैन फॉलोइंग इस शो में शामिल होने के बाद से काफी ज्यादा बढ़ी है. शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने इस सीजन का सबसे साहसी कंटेस्टेंट दिव्यांका को बताया था. उन्होंने पहले ही दिन दिव्यांका को फाइनल्स का दावेदार बताया था. इस का ग्रैंड फिनाले मुंबई में रविवार को होना है. इसके पांच फाइनलिस्ट में दिव्यांका भी है. दिव्यांका के अलावा अर्जुन बिजलानी, श्वेता तिवारी, विशाल आदित्य सिंह और वरुण सूद फाइनल में पहुंचे हैं.

फाइटर प्लेन पर भी किया था स्टंट
दिव्यांका ने इस शो में में फाइटर प्लेन पर भी स्टंट किया था. इसमें भी वो टॉप परफॉर्मर रही थीं. उनका टास्क था फाइटर प्लेन पर चढ़कर 10 झंडे इकट्ठा करना. एक अन्य स्टंट में दिव्यांका और उनके साथी प्रतियोगी मेहेक चहल और विशाल आदित्य सिंह को पानी के ऊपर हवा के बीच में एक विशाल झूले को पार करना था. विशाल जहां स्टंट पूरा करने में विफल रहे, वहीं मेहेक ने इसे लगभग 10 मिनट में पूरा किया. दिव्यांका ने केवल 3 मिनट 36 सेकंड में टास्क को पूरा कर लिया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com