Phone खो गया या चोरी हो गया? Google Find My Device फीचर ऐसे करेगा आपकी मदद, जानिए आसान तरीका

Find My Device में सबसे पहले Play Sound का ऑप्शन मिलता है. इसके जरिए आपका फोन पांच मिनट तक तेज आवाज में रिंग करेगा, भले ही वह साइलेंट या वाइब्रेशन मोड पर क्यों न हो.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

हमारे स्मार्टफोन में हमारी तस्वीरें, बैंकिंग ऐप्स, सोशल मीडिया अकाउंट्स और सभी जरूरी डेटा होता है. ऐसे में अगर फोन कहीं गुम हो जाए या चोरी हो जाए, तो! इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए Google ने Android यूजर्स के लिए Find My Device फीचर दिया है. यह फीचर फोन खो जाने की स्थिति में उसे ढूंढने, लॉक करने या जरूरत पड़ने पर पूरा डेटा मिटाने की सुविधा देता है, ताकि आपकी निजी जानकारी गलत हाथों में न जाए.

Find My Device क्या काम करता है?
Find My Device की मदद से यूजर अपने Android फोन की लोकेशन मैप पर देख सकता है. अगर फोन पास में कहीं रखा है और दिख नहीं रहा, तो इसे रिंग भी कराया जा सकता है. वहीं अगर फोन चोरी हो गया हो, तो इस फीचर के जरिए डिवाइस को रिमोटली लॉक किया जा सकता है या आखिरी विकल्प के तौर पर पूरा डेटा डिलीट किया जा सकता है. 

Find My Device का सेटअप
सेटअप के लिए आपको फोन की Settings में जाकर Google सेक्शन में जाना होगा और वहां Find My Device ऑप्शन को ऑन करना होगा. पहली बार इसे चालू करते समय कुछ जरूरी परमिशन मांगी जाती हैं, जिन्हें अनुमति देना जरूरी होता है. इसी के साथ आपका Android फोन Android 4.1 या उससे ऊपर के वर्जन पर चल रहा होना चाहिए. इसके साथ ही फोन का आपके Google अकाउंट से लिंक होना बेहद जरूरी है, क्योंकि इसी अकाउंट के जरिए आप बाद में फोन को ट्रैक कर पाएंगे.

फोन खो जाने पर Find My Device कैसे इस्तेमाल करें?
अगर आपका फोन गुम हो जाए, तो किसी दूसरे फोन, टैबलेट या कंप्यूटर से Find My Device की वेबसाइट खोली जा सकती है. चाहें तो किसी अन्य Android डिवाइस में Find My Device ऐप भी डाउनलोड किया जा सकता है. इसके बाद उसी Google अकाउंट से साइन इन करना होता है, जो खोए हुए फोन में लॉग इन था. लॉग इन करते ही सिस्टम आपके फोन को ढूंढने की कोशिश करता है और मैप पर उसकी लोकेशन दिखाता है.

लोकेशन की सटीकता इस बात पर निर्भर करती है कि फोन में इंटरनेट और लोकेशन सर्विस चालू है या नहीं. अगर फोन ऑन है और नेटवर्क से जुड़ा है, तो उसकी लोकेशन काफी हद तक सही दिखाई देती है.

Find My Device के ऑप्शन्स
Find My Device में सबसे पहले Play Sound का ऑप्शन मिलता है. इसके जरिए आपका फोन पांच मिनट तक तेज आवाज में रिंग करेगा, भले ही वह साइलेंट या वाइब्रेशन मोड पर क्यों न हो. यह विकल्प तब काफी काम आता है, जब फोन घर या ऑफिस में ही कहीं रखा हो.

Advertisement

अगर आपको डर है कि कोई और आपके फोन का गलत इस्तेमाल कर सकता है, तो Secure Device ऑप्शन चुनकर फोन को तुरंत लॉक किया जा सकता है. इसमें आप स्क्रीन पर एक कस्टम मैसेज और संपर्क नंबर भी दिखा सकते हैं, ताकि फोन मिलने पर कोई आपसे संपर्क कर सके.

आखिरी ऑप्शन Erase Device होता है. इसके जरिए फोन का सारा डेटा, ऐप्स और फाइल्स हमेशा के लिए डिलीट हो जाते हैं. यह ऑप्शन सिर्फ तभी इस्तेमाल करना चाहिए, जब फोन मिलने की कोई उम्मीद न हो, क्योंकि इसके बाद डेटा वापस नहीं लाया जा सकता.

Advertisement

Find My Device आपको फोन की बैटरी लेवल और नेटवर्क स्टेटस की जानकारी भी देता है. इससे यह समझने में मदद मिलती है कि फोन अभी On है या नहीं और उसमें कितना चार्ज बाकी है. 

Featured Video Of The Day
Mauni Amavasya Controversy: शंकराचार्य पर योगी Vs अखिलेश!आखिर विवाद का अंत कब होगा?
Topics mentioned in this article