लंदन शतरंज क्लासिक में आखिरी बाजी भी हारे विश्वनाथन आनंद   

आनंद ने दुनिया के चोटी के दस खिलाड़ियों के राउंड रोबिन आधार पर बीच खेले गए इस टूर्नामेंट में नौ बाजियों में केवल तीन अंक बनाए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद. (फाइल फोटो)
लंदन: पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद का लंदन शतरंज क्लासिक में खराब प्रदर्शन आखिरी दौर में भी जारी रहा. उन्होंने अमेरिका के वेस्ली सो से हारकर अपने निराशाजनक अभियान का अंत किया. आनंद ने दुनिया के चोटी के दस खिलाड़ियों के राउंड रोबिन आधार पर बीच खेले गए इस टूर्नामेंट में नौ बाजियों में केवल तीन अंक बनाए. उन्हें तीन बाजियों में हार का सामना करना पड़ा. वहीं, अन्य छह बाजियां उन्होंने ड्रॉ खेली थी.

यह भी पढ़ें :  विश्वनाथन आनंद ने 'दिग्गजों की जंग' में कास्पारोव से ड्रॉ खेला

वेस्ली सो के खिलाफ वह किसी भी समय अपने रंग में नहीं दिखे और 32 चाल के बाद ही उन्होंने हार स्वीकार कर ली. सातवें दौर में आनंद को हराने वाले रूस के इयान नेपोमिनियाची ने आखिरी दौर में फ्रांस के मैक्सिम वाचियर लाग्रेव के साथ बाजी ड्रॉ खेलकर अपना पहला स्थान लगभग सुनिश्चित किया. उनके संभावित नौ में से छह अंक हैं.

VIDEO : स्वदेश लौटने पर विश्वनाथन आनंद का स्वागत


अमेरिका के फैबियानो कारूआना ही उनकी बराबरी तक पहुंच सकते हैं. उनकी अभी इंग्लैंड के माइकल एडम्स के साथ बाजी चल रही है.  
Featured Video Of The Day
Operation Sindhu: भारत ने तोड़ी पाकिस्तान की आर्थिक कमर, 80% खेती बर्बाद, GDP पर 25% की चोट
Topics mentioned in this article