ऑस्ट्रेलियन ओपन : पहले ही दौर में हारे राफेल नडाल और वीनस विलियम्स

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राफेल नडाल को स्‍पेन के ही गैर वरीय खिलाड़ी फर्नांडो से हार का सामना करना पड़ा।
मेलबर्न: पूर्व ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन और 14 ग्रैंड स्लैम विजेता राफ़ेल नडाल साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के पहले राउंड में मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। पांचवीं रैंकिंग वाले नडाल को उनके ही देश के बिना रैंकिंग वाले खिलाड़ी फ़र्नांदो वेरदास्को ने 7-6, 4-6, 3-6, 7-6, 6-2 से हरा दिया। वेरदास्को ने इससे पहले 2009 में इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक का सफर किया था, जो ग्रैंड स्लैम में उनका बेहतरीन प्रदर्शन है। इत्तेफ़ाकन 2009 में नडाल ने वेरदास्को को सेमीफाइनल में और फाइनल में रोजर फेडरर को हराकर इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था।

सात ग्रैंड स्लैम विजेता और आठवीं रैंकिंग वाली अमेरिकी खिलाड़ी वीनस विलियम्स भी पहले ही राउंड में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। वीनस को ग्रेट ब्रिटेन की जोहाना कोंटा (Johana Konta) ने सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से हरा दिया। ब्रिटेन की नंबर 1 महिला टेनिस खिलाड़ी 24 साल की जोहाना पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का पहला राउंड खेलने आईं और उसमें जीत भी दर्ज कर ली।

पुरुष टेनिस में ब्रिटेन के नंबर 1 खिलाड़ी एंडी मर्रे ने भी पहले राउंड में शानदार शुरुआत की। मर्रे ने जर्मनी के Alexander Zverev को 6-1, 6-2, 6-3 से हराकर दूसरे राउंड में जगह बना ली। पिछली साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के उपविजेता और वर्ल्ड नंबर 2 मर्रे को ऑस्ट्रेलियन ओपन में मज़बूत दावेदार माना जा रहा है।
Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: 14 देशों पर दागा टैरिफ 'बम' फिर India संग व्यापार पर क्या बोले ट्रंप | Japan |NDTV