इंडिया ओपन बैडमिंटन : 16 में से 2 ही मुख्य दौर में पहुंचे

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
फटाफट पढ़ें

इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वालीफाईंग दौर में हिस्सा लेने वाले 16 भारतीयों में से सिर्फ दो महिलाओं को मुख्य दौर में जगह बनाने का मौका मिल सका।

क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वालीफाईंग दौर में हिस्सा लेने वाले 16 भारतीयों में से सिर्फ दो महिलाओं को मुख्य दौर में जगह बनाने का मौका मिल सका।

क्वालीफाईंग के पहले दौर के मुकाबलों में नौ भारतीयों की हार हुई थी जबकि दूसरे दौर में पांच को हार का स्वाद चखना पड़ा। दो लाख डॉलर इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट के मुख्य दौर के मुकाबले बुधवार से सिरी फोर्ट स्टेडियम में खेले जाने हैं।

क्वालीफाईंग से मुख्य दौर में जगह बनाने वाली महिला खिलाड़ियों में अरुंधति पंटावने और नेहा पंडित शामिल हैं। अरुंधति का मैच खेला नहीं जा सका था। अरुंधति को क्वालीफाईंग की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त मलेशियाई खिलाड़ी जिंग यी ती से भिड़ना था लेकिन जिंग इस मैच में शामिल नहीं हो सकी।

इस तरह अरुंधति को बिना खेले ही दूसरे दौर में पहुंचने का मौका मिल गया। दूसरे दौर में अरुंधति को स्विट्जरलैंड की सबरीना जाक्वेट से भिड़ना था। अरुंधति ने पहले दौर में मिले बाई का फायदा उठाते हुए पूरी तरह तरोताजा रहते हुए सबरीना को 19-21, 21-13, 21-18 से पराजित किया।

दूसरी ओर, नेहा ने अपने ही देश की मोहिता सचदेव को 21-17, 22-24, 21-14 से पराजित किया। यह मैच 43 मिनट चला। नेहा ने पहले दौर में अपने ही देश की तृप्ती मुरगुंडे को 21-11, 11-2 से हराया था। मुरगुंडे हालांकि यह मैच चोट के कारण पूरा नहीं कर सकी थीं।

मोहिता पहले दौर में वॉकओवर पाकर दूसरे दौर में पहुंची थीं। उनका मुकाबला अमेरिका की रेना वांग से होना था लेकिन वह इस मुकाबले के लिए नहीं आ सकीं। मोहिता ने हालांकि बाई के बाद मिले मौके को अपने ही देश की एक खिलाड़ी के हाथों हारकर गंवा दिया।

मुख्य ड्रॉ के पहले दौर में अरुंधति को अपने से कहीं अधिक शक्तिशाली चीनी खिलाड़ी यानजिआयो जियान से भिड़ना होगा। जियान को इस टूर्नामेंट में चौथी वरीयता दी गई है। वह विश्व की छठी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं जबकि अरुंधति का वरीयता क्रम में 69वां स्थान है। अनुभव और दमखम के लिहाज से अरुंधति की हार लगभग तय मानी जा रही है लेकिन अगर वह उलटफेर करने में सफल रहीं तो यह इंडिया ओपन के इतिहास के सबसे बड़े उलटफेर में से एक होगा।

नेहा को हालांकि पहले दौर में अपेक्षाकृत आसान मुकाबला मिला है। उनका सामना क्वालीफाईंग से प्रोन्नति पाकर मुख्य दौर में पहुंचने वाली मलेशिया की खिलाड़ी जिंग यी ती से होना है। दोनों के बीच इससे पहले एक बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें ती ने बाजी मारी थी। ती का वरीयता क्रम 63 है जबकि नेहा विश्व की 128वीं वरीय खिलाड़ी हैं।

क्वालीफाईंग के दूसरे दौर में हारने वाले भारतीय खिलाड़ियों में समीर वर्मा, साई प्रणीथ बी., आनंद पवार और रोहित यादव शामिल हैं। पहले दौर में हारने वालों में अक्षित महाजन, अनूप श्रीधर, एचएस प्रणोय, के. नंदगोपाल, श्रीकांत के, सायाली गोखले, पीसी तुलसी और तन्वी लाड शामिल हैं।

भारत के सौरव वर्मा को पहले क्वालीफाईंग में खेलना था लेकिन अब वह मुख्य ड्रॉ के पहले दौर में अपने ही देश के अजय जयराम से भिड़ते नजर आएंगे। सौरव ने 2011 में इंडिया ओपन में तीसरे दौर तक का सफर तय किया था।

इसी तरह मलेशिया के वेई फेंग चोंग और सिंगापुर के जी लियांग वोंग को भी मुख्य ड्रॉ में जगह मिल गई है। अक्षित, के. श्रीकांत, रोहित यादव और नंदगोपाल पहले रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल थे और ड्रॉ में उलटफेर होने के कारण इन्हें क्वालीफाईंग में खेलने का मौका मिला था लेकिन इन खिलाड़ियों ने इस मौके को गंवा दिया।
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: भारत से पाक को बचाएगा सउदी? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail