महाराष्ट्र की अमरावती पुलिस ने एक ईरानी गिरोह को गिरफ्तार किया है, जो खुद को पुलिस बताकर लोगों को लूट रहा था. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और गिरोह के पास से 21 लाख रुपए के सोने के गहने जब्त किए गए हैं. यह गिरोह महाराष्ट्र के साथ तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और बिहार में भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल था.