पूर्व IAS पूजा खेडकर के पिता और परिवार के सदस्यों पर ट्रक क्लीनर के अपहरण और जबरन वसूली का आरोप लगा है. ट्रक क्लीनर प्रल्हाद को मुंबई से अगवा कर पुणे स्थित पूजा खेडकर के घर में कैद किया गया और धमकाया गया था. आरोपी परिवार ने साक्ष्य नष्ट करने के लिए घर का CCTV रिकॉर्डर हटवाया और कमरे की चाबी किसी और को सौंप दी थी.