फटाफट पढ़ें
सबसे पहले इंग्लैंड के सामने यह साबित करने की चुनौती होगी कि आयरलैंड के हाथों पिटने के बावजूद वह खिताब की दौड़ में है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चेन्नई:
आयरलैंड के हाथों मिली शर्मनाक हार इंग्लैंड के लिए यकीनन बड़ा झटका है लेकिन अब वह इस निराशा को भुलाकर रविवार को चेपक स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ने को तैयार है। ग्रुप-बी के इस मुकाबले में इंग्लैंड के लिए काफी कुछ दांव पर लगा होगा। सबसे पहले उसके सामने यह साबित करने की चुनौती होगी कि आयरलैंड के हाथों पिटने के बावजूद वह खिताब की दौड़ में है। दूसरी बात यह है कि क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिए उसे हर हाल में यह मैच जीतना होगा लेकिन दक्षिण अफ्रीका को हरा पाना उसके लिए मुश्किल काम होगा। दक्षिण अफ्रीकी टीम अब तक अपने दोनों मैच जीत चुकी है। उसने अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराया था और फिर उसने मोहाली में नीदरलैंड्स का पत्ता साफ किया था। दोनों मैचों में ग्रीम स्मिथ की टीम ने विपक्षी टीमों पर बड़ी जीत हासिल की थी। दक्षिण अफ्रीका को अपना अगला मैच भारत के साथ नागपुर में खेलना है। वह मैच उसके लिए मुश्किल होगा और यही कारण है कि इंग्लैंड को हराकर वह आने वाली परेशानियों से बचना चाहेगा। इस विश्व कप में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उसने बेशक नीदरलैंड्स पर जीत हासिल की थी लेकिन इसके लिए उसे काफी मेहनत करनी पड़ी थी। दूसरे मैच में उसने भारत को टाई पर रोका था लेकिन तीसरे मैच में उसे आयरलैंड जैसी कमजोर टीम के हाथों पटखनी खानी पड़ी थी। इंग्लिश बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट शुक्रवार को कह चुके हैं कि आयरलैंड के हाथों मिली हार से उनकी टीम की खिताब की दावेदारी कम नहीं हुई है। ट्रॉट ने कहा है कि उनकी टीम दक्षिण अफ्रीका को हराकर साबित करने का प्रयास करेगी कि वह अब भी खिताब की दौड़ में है। आयरलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ 328 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केविन ओ ब्रायन के शानदार शतक की मदद से जीत हासिल की थी। केविन ने 50 गेंदों में शतक पूरा करते हुए इतिहास रचा था। ट्रॉट ने कहा, "निश्चित तौर पर, हमें आयरलैंड के खिलाफ जीतना चाहिए था लेकिन हम हार गए। हमारे लिए विश्व कप का सफर समाप्त नहीं हुआ है। हमारे पास अभी भी तीन मैच हैं और हम ये सभी मैच जीत सकते हैं। हमारे पास क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के अच्छे आसार हैं।" इंग्लैंड की टीम ने ग्रुप-बी में तीन मैचों से तीन अंक जुटाए हैं। उसने अपने पहले मैच में नीदरलैंड्स को हराया था जबकि भारत (तीन अंक, दो मैच) के खिलाफ उसने एक अंक बटोरे थे। अब उसे 6 मार्च को दक्षिण अफ्रीका (चार अंक, दो मैच), 11 मार्च को बांग्लादेश (दो अंक, तीन मैच) और 17 मार्च को चेन्नई में वेस्टइंडीज (चार अंक, तीन मैच) के खिलाफ खेलना है।
Featured Video Of The Day
Top News: Rudraprayag Landslide | Dharali Rescue Operation | Delhi Rain | PM Modi | Kolkata Protest