बैडमिंटन: कोरिया ओपन में कश्यप जीते, प्रणव-जैरी की हार

भारत के अग्रणी बैडमिंटन खिलाड़ी पी. कश्यप ने कोरिया ओपन के पुरुष एकल वर्ग की क्वालीफाइंग राउंड की बाधा पार कर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी कश्यप. (फाइल फोटो)
सियोल: भारत के अग्रणी बैडमिंटन खिलाड़ी पी. कश्यप ने कोरिया ओपन के पुरुष एकल वर्ग की क्वालीफाइंग राउंड की बाधा पार कर ली है. उन्होंने क्वालीफिकेशन राउंड में खेले गए दो मैचों में जीत हासिल करते हुए मुख्य दौर में प्रवेश किया. कश्यप के अलावा मिश्रित युगल में अश्विनी पोनप्पा और सातविकसाईराज रंकीरेड्डी की जोड़ी ने भी दोनों राउंड में विजय प्राप्त करते हुए मुख्य दौर में जगह बनाई. वहीं प्रणव जैरी चोपड़ा और एन.सिक्की रेड्डी को मिश्रित युगल के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा. 

यह भी पढ़ें : पुलेला गोपीचंद : बैडमिंटन का 'द्रोणाचार्य', जिसने अपने शिष्यों को 'अर्जुन' बनाया

कश्यप ने अपने पहले मैच में मंगलवार को चीनी ताइपे के लिन यु सिन को 35 मिनट में 21-19, 21-19 से मात दी. वहीं दूसरे मैच में उन्होंने चीनी ताइपे के ही कान चाओ यु को 21-19, 21-18 से पराजित करते हुए मुख्य दौर में जगह बनाई. यह मैच 34 मिनट तक चला. मुख्य दौर में कश्यप बुधवार को चीनी ताइपे के ही सू जेन हाओ से भिड़ेंगे. कश्यप के अलावा समीर और सौरव वर्मा, बी.साई प्रणीत, एच.एस प्रणॉय भी इस टूर्नामेंट में खेलेंगे.

यह भी पढ़ें : पी. कश्यप ने बैडमिंटन के पुरुष एकल मुकाबले में 32 साल बाद जीता स्वर्ण

VIDEO:वर्ल्ड बैडमिंटन में रजत पदक जीतकर घर लौटीं पीवी सिंधु
वहीं अश्विनी और सात्विक की जोड़ी ने पहले मैच में जर्मनी के पीटर काएसबायुर और ओल्गा कोनोन की जोड़ी को 21-12, 21-15 से करारी शिकस्त दी. भारतीय जोड़ी को यह मुकाबला जीतने के लिए महज 24 मिनट लगे. दूसरे मैच में अश्विनी और सात्विक की जोड़ी ने इंडोनेशिया के रोनाल्ड और अनिशा सौफिका की जोड़ी को कड़े मुकाबले में 27-25, 21-17 से मात देते हुए मुख्य दौर में प्रवेश किया. प्रणव और सिक्की की जोड़ी को इंडोनेशिया की प्रवीण जोर्डन और डेब्बी सुसांटो की जोड़ी से 48 मिनट तक चले मैच में 21-13, 19-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा. 
Featured Video Of The Day
Premanand Maharaj Controversy: सनातन पर शास्त्रार्थ, इस बहस का क्या अर्थ? | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article