साउथ के मशहूर एक्टर विजय बाबू पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- फिल्मों में रोल के बहाने किया शोषण

मलयालम के मशहूर अभिनेता और निर्माता विजय बाबू को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. बता दें, केरल पुलिस ने विजय बाबू पर कथित यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
साउथ के मशहूर एक्टर विजय बाबू पर महिला ने लगाए गंभीर
नई दिल्ली:

मलयालम के मशहूर अभिनेता और निर्माता विजय बाबू को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. बता दें, केरल पुलिस ने विजय बाबू पर कथित यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है. एर्नाकुलम दक्षिण पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर एक्टर के खिलाफ यह मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक, उन्हें 22 अप्रैल को शिकायत मिली थी, जिसके बाद उन्होंने एक्टर के खिलाफ कंप्लेंट रजिस्टर की. शिकायतकर्ता ने अभिनेता पर बहुत ही गंभीर आरोप लगाए हैं. 

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि विजय बाबू ने कोच्चि के एक फ्लैट में उसका यौन शोषण किया है. और यह भी आरोप लगाए कि एक्टर द्वारा उसका एक बार नहीं बल्कि कई बार यौन शोषण हुआ है. शिकायतकर्ता कोझीकोड जिले की रहने वाली है. शिकायत में यह भी कहा गया है कि विजय बाबू ने उसे फिल्म में रोल देने का वादा किया था. हालांकि उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया. बता दें, केस दर्ज हुए 5 दिनों से ज्यादा का समय हो चला है, लेकिन पुलिस ने एक्टर से अब तक न पूछताछ की है और न ही उन्हें गिरफ्तार किया है. 

कौन है विजय बाबू?

बता दें, मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में विजय बाबू का बड़ा नाम है. वे वहां की कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. फिल्म एक्टर होने के साथ वे एक निर्माता भी हैं. वे अपना खुद का 'फ्राइडे फिल्म हाउस' (Friday Film House) नाम का एक प्रोडक्शन हाउस भी चलाते हैं. विजय बाबू ने 'फिलिप्स एंड द मंकी पेन' (Philips and The Monkey Pen) के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म (निर्माता के रूप में) के लिए केरल राज्य फिल्म पुरस्कार भी जीता है. वहीं एक्टर पर यौन उत्पीड़न का मामला लगने से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में हंगामा मच गया है.

Advertisement

इसे भी देखें: कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन फिल्मिस्तान स्टूडियो के बाहर आए नजर

 

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका