ग्लैमर गर्ल रान्या राव कैसे चकमा देकर एयरपोर्ट से बाहर ला रही थीं सोना? पूछताछ में हुआ ये बड़ा खुलासा

कर्नाटक सरकार ने CID को रान्या राव से जुड़े सोना तस्करी मामले में केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पुलिस अधिकारियों की संभावित चूक और लापरवाही बरतने की जांच करने का निर्देश देने वाला अपना आदेश बुधवार को वापस ले लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
साउथ एक्ट्रेस रान्या राव
बेंगलुरु:

साउथ एक्ट्रेस रान्या राव पिछले दिनों दुबई से सोना तस्करी करते हुए बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पकड़ी गई थीं. अब इस मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में अब बड़ा खुलासा ये हुआ है कि एक्ट्रेस रान्या राव के सोने की तस्करी रैकेट में एक बड़ा सिंडिकेट शामिल था और उन्हें स्टेट प्रोटोकॉल ऑफिसर की मदद से एयरपोर्ट पर मदद दी जा रही थीं, जो इस रैकेट से जुड़ा था. यह जानकारी राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने एक अदालत को दी. जो कि इस बड़े मामले की जांच कर रहा है.

स्टेट प्रोटोकॉल ऑफिसर की मदद से तस्करी

सोने की तस्करी की जांच कर रही डीआरआई 33 वर्षीय एक्ट्रेस रान्या राव की जमानत का विरोध कर रही है. साउथ की फेमस एक्ट्रेस 3 मार्च को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा एयरपोर्पट र 14 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में रान्या ने बताया कि उस दिन, यह स्टेट प्रोटोकॉल अधिकारी था जिसने रान्या राव को एयरपोर्ट से बाहर निकाला था. उसे बाहर निकलने से बस एक या दो कदम पहले पकड़ा गया था.

ये भी पढ़ें : सोना तस्करी मामला : रान्या के पिता डीजीपी रामचंद्र राव के खिलाफ जांच के आदेश

इमिग्रेशन और ग्रीन चैनल से कैसे निकलीं रान्या

एजेंसी ने कहा कि रान्या राव स्टेट प्रोटोकॉल ऑफिस की मदद से इमिग्रेशन और ग्रीन चैनल से गुज़री थी. इसके साथ ही रान्या का ने ये भी आरोप लगाया कि विभाग इसमें शामिल था. डीआरआई के वकील ने कहा, "हमने (डीआरआई) ग्रीन चैनल से गुज़रने के बाद उसे रोक लिया था. रान्या का यह बताने का कोई इरादा नहीं था कि वह क्या ले जा रही थी." डीआरआई ने कहा, "हमने स्टेट प्रोटोकॉल अधिकारी को तलब किया है."

Advertisement

BJP ने विधानसभा इस मुद्दे को उठाया था और पार्टी ने मामले में दो मंत्रियों की संलिप्तता का आरोप लगाया है. गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कहा कि राज्य पुलिस विभाग और रान्या सोना तस्करी मामले के बीच कोई संबंध नहीं है. अगर राज्य पुलिस की कोई संलिप्तता है, तो मामले की जांच सीबीआई करेगी.

रान्या के पास यूएई का पहचान-पत्र

एजेंसी ने यह भी दावा किया कि हवाला के जरिए भारी मात्रा में पैसे का बंदोबस्त किया गया और उसे ट्रांसफर किया गया. वे उस चैनल की जांच कर रहे हैं. डीआरआई ने कहा, "इससे पता चलता है कि एक सिंडिकेट काम कर रहा था." एक्ट्रेस के जांच में सहयोग न करने का दावा करते हुए डीआरआई ने कहा, "हम उनकी जमानत का विरोध करते हैं क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है. हमें हवाला चैनल की जांच करनी है." एजेंसी ने यह भी कहा कि पिछले 6 महीनों में 27 बार दुबई जा चुकी रान्या राव के पास यूएई का निवासी पहचान पत्र है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE: मैंने खरीदे थे 17 गोल्ड बार्स... रान्या राव के कबूलनामे में और क्या-क्या, पढ़ें

रान्या ने 6 महीनों में दुबई और US की 27 यात्राएं की

भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी रान्या राव फिलहाल न्यायिक हिरासत में है. उम्मीद है कि अदालत उनकी जमानत पर बेहद जल्द याचिका पर फैसला लेगी. रान्या राव अपनी लगातार विदेश यात्राओं के कारण डीआरआई की नजर में थीं. पिछले 6 महीनों में उन्होंने दुबई और US की 27 यात्राएं की थीं. डीआरआई ने कहा, "रान्या की गिरफ्तारी के बाद बेंगलुरु के लावेल रोड स्थित घर की तलाशी में 2.06 करोड़ रुपये के सोने के ज्वेलरी और 2.67 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ."

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
International Space Mission: May में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाएंगे Group Captain Shubhanshu Shukla