F-35 तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट से उड़ान भरने को तैयार, आया ये लेटेस्ट अपडेट

ब्रिटेन से आई एक विशेष तकनीकी टीम ने गोपनीय तरीके से F-35 मेंटेनेंस किया और अब विमान पूरी तरह से उड़ान के लिए तैयार है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ब्रिटेन रॉयल नेवी का मॉडर्न फाइटर जेट F-35B तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर उड़ान भरने के लिए तैयार है
  • इस विमान ने तकनीकी खराबी और कम ईंधन के कारण 14 जून को इमरजेंसी लैंडिंग की थी.
  • ब्रिटेन से आई विशेष तकनीकी टीम ने विमान का मेंटेनेंस कर इसे फिर से उड़ने लायक बना दिया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर बीते कई दिनों से खड़ा ब्रिटेन रॉयल नेवी का मॉडर्न फाइटर जेट F-35B अब उड़ान भरने को तैयार है. सोमवार को इसे एयरपोर्ट के हैंगर से निकालकर बे नंबर 4 पर लाया गया, जहां से इसके फिर से उड़ान भरने की तैयारियां की ज रही है. लेकिन केरल में हो रही जबरदस्त बारिश ने इस थोड़ा चुनौतीपूर्ण बना दिया है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिससे टेस्ट फ्लाइट में बाधा आने की आशंका जताई जा रही है.

भारत में कई दिनों से खड़ा है F-35

यह वही F-35B है जिसे 14 जून की रात को तकनीकी खराबी और कम फ्यूल की वजह से तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी. इसके बाद ब्रिटेन से आई एक विशेष तकनीकी टीम ने गोपनीय तरीके से इसका मेंटेनेंस किया और अब विमान पूरी तरह से उड़ान के लिए तैयार है. ब्रिटेन का विमानवाहक पोत HMS प्रिंस ऑफ वेल्स इस समय श्रीलंका के पास समुद्र में खड़ा है. F-35B को उड़ान भरकर इसी पोत पर लौटना है.

कहां वापस लौटेगा F-35

इस मिशन को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी हलचल रही है. केरल में इस लड़ाकू विमान को लेकर कई मीम्स वायरल हुए, जिनमें इसकी लैंडिंग और लंबे समय तक एयरपोर्ट पर खड़े रहने को लेकर मजाकिया टिप्पणियां की गईं. अब जब तकनीकी दिक्कतें दूर हो चुकी हैं, सबकी निगाहें मौसम पर टिकी हैं. अगर बारिश थमी तो यह हाईटेक फाइटर जेट जल्द ही अपने बेस की ओर रवाना हो सकता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lok Sabha में विपक्ष का हल्लाबोल, OP Sindoor को लेकर बवाल? फिर हुई स्थगित, Jagdambika Pal ने की अपील