5-प्वाइंट न्यूज़ : पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान पर चली गोलियां - 5 खास बातें

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गुरुवार को अपनी एक रैली में हुई गोलीबारी में घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
नई दिल्ली:

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गुरुवार को अपनी एक रैली में हुई गोलीबारी में घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

  1. इमरान खान के पैर में गोली लगी है. हालांकि वह खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
  2. दो हमलावरों के होने की बात कही जा रही है. एक ने पिस्तौल और दूसरे ने स्वचालित राइफल से फायरिंग की. एक को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया.
  3. रिपोर्ट में कहा गया है कि हमले के दौरान कई गोलियां चलीं. हमले में कई लोग घायल हो गए.
  4. गोली लगने के बाद इमरान खान को तुरंत दूसरे वाहन से अस्पताल ले जाया गया. वीडियो में दिख रहा है कि उनके पैर पर पट्टी बंधी हुई है.
  5. इमरान खान शुक्रवार को लाहौर से शुरू हुए एक विरोध रोड शो के तहत इस्लामाबाद के लिए एक लॉरी में थे. उनकी पार्टी ने हमले को हत्या का प्रयास बताया है.
Advertisement