5 प्वाइंट्स न्यूज : ब्रिटेन की तीसरी महिला PM होंगी लिज ट्रस, जॉनसन सरकार में मिला था यह पद

लिज ट्रस (Liz Truss) ब्रिटेन की नई पीएम बनी हैं. उन्होंने मुकाबले में 'भारतवंशी' ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को हरा दिया है. यह नतीजे आज ब्रिटिश समय के अनुसार शाम 12:30 बजे घोषित हुए.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
ब्रिटेन की तीसरी महिला PM होंगी लिज ट्रस
नई दिल्ली:

लिज ट्रस (Liz Truss) ब्रिटेन की नई पीएम बनी हैं. उन्होंने मुकाबले में 'भारतवंशी' ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को हरा दिया है. यह नतीजे आज ब्रिटिश समय के अनुसार शाम 12:30 बजे घोषित हुए.

  1. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन में नई प्रधानमंत्री चुने जाने पर लिज ट्रस को शुभकामनाएं दी हैं.
  2. लिज ट्रस  ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री होंगीं. उनसे पहले थेरेसा मे और मार्गेट थेचर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री रह चुकी हैं. 
  3. 47 साल की लिज़ ट्रस चुनावी मुकाबले में 42 साल के ऋषि सुनक से चुनावी सर्वे में आगे बताई जा रहीं थीं. आखिरी चरण का फैसला करीब 200,000 टोरी सदस्यों ने किया है.      
  4. लिज ट्रस बोरिस जॉनसन सरकार में विदेश मंत्री रही हैं और विदेश मंत्री के तौर पर लिज़ ट्रस इस साल दूसरी बार भारत (India) यात्रा पर आईं थीं, इससे पहले वह  पिछले साल 2021 में अक्टूबर में भारत आईं थी.
  5. जुलाई में बोरिस जॉनसन ने कई विवादों में घिरने के बाद कंजरवेटिव पार्टी के मुखिया पद से इस्तीफा दे दिया था. 
Advertisement
Featured Video Of The Day
Imran Khan Death Rumor: इमरान की 'हत्या' पर चल गईं गोलियां ! | Syed Suhail | Pak Protest
Topics mentioned in this article