गुजरात में ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम मोदी का संबोधन.
गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि युवा भाजपा की विकास वाली योजनाएं चाहते हैं. युवाओं को न जातिवाद चाहिए न परिवारवाद. युवाओं का दिल विजन और विकास से ही जीता जा सकता है.
- पीएम ने कहा कि समाज के बीच खाई खोदने वालों को जनता देख भी रही है और समझ भी रही है. हमारा भविष्य फॉल्ट लाइन को गिराकर ही उज्ज्वल होगा.
- पीएम मोदी ने कहा कि परिवारवाद के खिलाफ जनआक्रोश लोकतंत्र के लिए शुभसंकेत है. युवाओं ने साबित कर दिया है कि उन्हें विकास और बीजेपी दोनों पसंद है.
- पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात में नरेंद्र-भूपेंद्र ने रिकॉर्ड तोड़ने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. ये जनसमर्थन गरीब, शोषित, वंचित, आदिवासियों के सशक्तिकरण के लिए मिला है.
- पीएम मोदी ने कहा कि भले ही हिमाचल में बीजेपी 1 फीसदी से कम अंतर से हार गई हो, लेकिन राज्य में केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता 100 फीसदी ही रहेगी.
- पीएम ने कहा कि देश के सामने जब कोई चुनौती होती है तो जनता का भरोसा भाजपा पर होता है. हम सिर्फ घोषणा करने के लिए घोषणा नहीं करते. हमारी हर घोषणा के पीछे एक रोडमैप होता है.
Advertisement
Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Vande Mataram पर Debate, भिड़ गए Faiz Khan और Waris Pathan | Lok Sabha














