5 प्वाइंट न्यूज : 9 सेकेंड में ढह जाएगा ट्विन टॉवर, जानें 5 अहम बातें

नोएडा स्थित ट्विन टॉवर (Twin Tower Noida) को गिराने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. रविवार दोपहर इस इमारत में 3700 किलो ग्राम बारूद लगाकर इसे ढहा दिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
नोएडा के ट्विन टॉवर को गिरानेकी तैयारी पूरी कर ली गई है
नई दिल्ली:

नोएडा स्थित ट्विन टॉवर (Twin Tower Noida) को गिराने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. रविवार दोपहर इस इमारत में 3700 किलो ग्राम बारूद लगाकर इसे ढहा दिया जाएगा.

  1. मुंबई की कंपनी एडिफिस इंजीनियरिंग को सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद दो टावरों  (Twin Tower Noida)  को ध्वस्त करने का काम सौंपा गया है. 
  2. नोएडा पुलिस ने 400 से अधिक कर्मियों को ट्विन टावर  (Twin Tower Noida) के क्षेत्र में रविवार को तैनात किया है.
  3. NDRF और उत्तर प्रदेश सरकार की राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए  मौके पर मौजूद रहेंगी.
  4. प्रोजेक्ट मैनेजर मयूर मेहता ने बताया,” हम 100 मीटर दूर से बटन दबाकर विस्फोट करेंगे
  5. जो मलवा निकलेगा उसकी कीमत करीबन 13 करोड़ होगी जबकि इसे  (Twin Tower Noida) गिराने का पर कुल खर्चा 17.55 करोड़ रुपये आएगा.
Advertisement
Featured Video Of The Day
Kolkata Law College Rape Case: कोलकाता गैंगरेप के आरोपी का TMC कनेक्शन! | 5 Ki Baat
Topics mentioned in this article