5-प्वाइंट न्यूज : टाटा ने की इतिहास की सबसे बड़ी एविएशन डील, 40 एयरबस ए 350 का दिया ऑर्डर

बड़े आकार के विमान का इस्तेमाल लंबी दूरी की उड़ानों के लिए किया जाएगा.16 घंटे से अधिक की उड़ानों को लंबी दूरी की उड़ान कहा जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
नई दिल्ली:

एयर इंडिया ने एयरबस से 250 विमान खरीदने की घोषणा की है। इनमें से 40 बड़े आकार के विमान होंगे. टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने मंगलवार को यह जानकारी दी.टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन एयरबस से 40 बड़े आकार के ए350 और 210 छोटे आकार के विमान खरीदेगी.

  1. एयर इंडिया ने एयरबस से 250 विमान खरीदने की घोषणा की है. इनमें से 40 बड़े आकार के विमान ए 350 होंगे.
  2. Airbus A350 एक लंबी दूरी की, चौड़ी बॉडी वाला ट्विन-इंजन जेट एयरलाइनर है. इसके दो संस्करण हैं - A350-900 में आमतौर पर 15,000 किलोमीटर की रेंज में 300 से 350 यात्री को ले जाने की क्षमता है. लंबे A350-1000 में 350 से 410 यात्री बैठ सकते हैं.
  3. A350 पहला एयरबस विमान है जो बड़े पैमाने पर मजबूत कार्बन-फाइबर पॉलिमर से बना है.
  4. इसकी पहली व्यावसायिक उड़ान, A350-900, 15 जनवरी, 2015 को दोहा और फ्रैंकफर्ट के बीच उड़ान भरी थी. पहली A350-1000 को 2016 में असेंबल किया गया था और इसकी पहली उड़ान 24 नवंबर, 2016 को हुई थी.
  5. टाटा समूह ने पिछले साल जनवरी में एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था. इस अधिग्रहण के बाद टाटा समूह इस एयरलाइन को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न उपाय कर रही है.
Advertisement
Featured Video Of The Day
India Attacks Pakistan: पाकिस्तान के जनरल Asim Munir का अब क्या होगा? | Operation Sindoor
Topics mentioned in this article