5-प्‍वाइंट न्‍यूज : MCD चुनाव में 50 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान, 5 प्रमुख बातें

दिल्ली नगर निगम (MCD) के 250 वार्डों के चुनाव में कुल 1,349 उम्मीदवार, मतगणना सात दिसंबर को होगी

विज्ञापन
Read Time: 1 min

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए रविवार को मतदान हुआ.

नई दिल्ली:

दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए आज मतदान हुआ. दिल्ली के सभी 250 वार्डों में शाम 5:30 बजे तक करीब 50 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है. कई मतदान केंद्रों पर 5:30 बजे से ठीक पहले आए मतदाताओं से भी वोटिंग कराई गई. मतदान का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है, लेकिन मतदान प्रतिशत पिछली बार से कम रहने की संभावना है. पिछली बार साल 2017 के चुनाव में करीब 54 फीसदी मतदान हुआ था.

  1. दिल्ली नगर निगम के चुनाव के लिए सुबह आठ बजे शुरू हुआ मतदान शाम 5.30 बजे तक चला. करीब 50 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है. 
  2. दल्‍लुपुरा के पोलिंग बूथ पहुंचे दिल्‍ली प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष अनिल चौधरी वोट नहीं डाल सके. उनका नाम न तो मतदाता सूची में था और न ही हटाई गए नामों की सूची में.
  3. इस बार एमसीडी के चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच है.
  4. एमसीडी चुनाव में 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं. चुनाव के नतीजे सात दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
  5. परिसीसन के तहत उत्तर, दक्षिण और पूर्वी दिल्ली नगर निगमों को मिलाकर एकीकृत एमसीडी बनाए जाने के बाद यह पहला चुनाव है. 
Advertisement
Topics mentioned in this article