राजू श्रीवास्तव के बारे में गुरुवार को ही सूत्रों ने कहा था, उनकी हालत गंभीर है...
लोकप्रिय अभिनेता-कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने गुरुवार को कहा कि उनके पति एक योद्धा हैं और वह हम सभी के बीच लौटेंगे...''
- राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद से वह AIIMS के ICU में हैं.
- राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने गुरुवार को कहा, "मेरे पति योद्धा हैं, और वह वापस लौटेंगे...''
- शिखा ने कहा, "पति की हालत स्थिर है और डॉक्टर उनका बेहतर इलाज कर रहे हैं..."
- राजू श्रीवास्तव की पत्नी ने कहा, "अफवाहें न फैलाएं, हमें सकारात्मकता की ज़रूरत है..."
- इससे पहले, गुरुवार को ही एक सूत्र ने PTI को बताया था, "उन्हें जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया है, उनकी हालत नाज़ुक है..."
Advertisement
Featured Video Of The Day
Bharat Ki Baat Batata Hoon | Lionel Messi India Visit: मेसी के फैंस को मिलेंगे '40 करोड़'? | Kolkata














