हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि वे "लव जिहाद" की अनदेखी को तुष्टिकरण की राजनीति के रूप में देखते हैं.
 
                                                                                                                असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से गुरुवार को एनडीटीवी ने कई मुद्दों पर बातचीत की. उन्होंने लव जिहाद को काल्पनिक नहीं बल्कि सच्चाई बताया. साम्प्रदायिकता के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि आम तौर पर हिंदू दंगों में शामिल नहीं होते हैं. उन्होंने राहुल गांधी पर अपनी पूर्व में की गई वह टिप्पणी दोहराई कि वे सद्दाम हुसैन की तरह दिखते हैं. सरमा ने कहा, कांग्रेस में रहते हुए आप हमेशा एक परिवार की पूजा कर रहे होते हैं, जबकि बीजेपी में रहते हुए आप देश की पूजा करते हैं.
- हिमंत बिस्वा सरमा ने दावा किया, हिंदू शांतिप्रिय हैं. वे दंगों में शामिल नहीं होते. एक समुदाय के रूप में हिंदू जिहाद में भी विश्वास नहीं करते. 
- सरमा ने कहा, गुजरात सरकार ने जो किया है उसके कारण गुजरात में 2002 से शांति है. दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. मुझे यह सुनिश्चित करना है कि असम में भी शांति हो.
- सरमा ने कहा, मैं इसे (लव जिहाद को नजरअंदाज करना) कुछ लोगों द्वारा तुष्टिकरण की राजनीति के रूप में देखता हूं. यह महिलाओं की सुरक्षा के लिए चिंता का विषय है.
- असम के सीएम ने कहा कि, राहुल गांधी, ग्लैमरस हैं, लेकिन वे अपनी बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ सद्दाम हुसैन की तरह दिखते हैं.
- हिमंत बिस्वा सरमा ने NDTV से कहा कि उन्होंने कांग्रेस में रहते हुए अपने जीवन के 22 साल बर्बाद किए हैं.
Advertisement
                                                    Featured Video Of The Day
                                                        Bihar Elections: बिहार के चुनाव में 'संस्कृति संवाद' | PM Modi vs Rahul Gandhi | Khabron Ki Khabar
                                                    













