भजन-कीर्तन करते जोधपुर पुलिस के जवानों का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

यह वीडियो आम लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.  वायरल वीडियो पुलिस लाइन स्थित मंदिर परिसर का बताया जा रहा है, जिसमें लाइन में तैनात महिला व पुरुष जवान संध्या आरती के बाद भजन कीर्तन करते देखे जा रहे है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

सावन माह के पहले सोमवार के दिन सोशल मीडिया पर जोधपुर पुलिस के जवानों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के जवान शिव भक्ति के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. यह वीडियो आम लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.  वायरल वीडियो पुलिस लाइन स्थित मंदिर परिसर का बताया जा रहा है, जिसमें लाइन में तैनात महिला व पुरुष जवान संध्या आरती के बाद भजन कीर्तन करते देखे जा रहे है.

देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पुलिसकर्मी शिव भक्ति के रंग में रंगे हुए हैं. इस वीडियो को PushkarPolice01 नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रकाश सिंह लखनपुर नाम के ट्विटर यूज़र ने इस वीडियो को शेयर किया है.

इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- श्रावण मास में पुलिस कर्मियों द्वारा भजन कीर्तन करते हुए जोधपुर पुलिस कमिश्नररेट जोधपुर. 

खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 11 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. इस वीडियो के साथ कई अन्य यूज़र्स ने इस भजन के वीडियो शेयर किए हैं.

Featured Video Of The Day
JDU Candidate List 2025: जदयू की पहली लिस्ट में 3 दिग्गजों का कटा टिकट, 27 सीटों पर नए प्रत्याशी