जयपुर में गोलीबारी की घटना में दो लोग घायल

जयपुर में रविवार को गोलीबारी की एक घटना में दो लोग घायल हो गये. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घटना अजमेर रोड पर स्थित एक मैरिज गार्डन के पास रविवार तड़के उस समय घटित हुई जब आरोपी कमलेश और वेद प्रकाश ने दयाराम (27) और धर्मचंद चौधरी (30) पर उस समय गोलियां चला दीं, जब वे एक एसयूवी कार से जा रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

जयपुर में रविवार को गोलीबारी की एक घटना में दो लोग घायल हो गये. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घटना अजमेर रोड पर स्थित एक मैरिज गार्डन के पास रविवार तड़के उस समय घटित हुई जब आरोपी कमलेश और वेद प्रकाश ने दयाराम (27) और धर्मचंद चौधरी (30) पर उस समय गोलियां चला दीं, जब वे एक एसयूवी कार से जा रहे थे.

उन्होंने बताया कि आरोपी भी एक एसयूवी कार में सवार थे. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पहले पीड़ितों के वाहन को टक्कर मारी और फिर उनपर गोलियां चला दीं. घायलों को जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सालय ले जाया गया जहां धर्मचंद को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि दयाराम अभी भी अस्पताल में उपचाराधीन हैं.

जयपुर पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) वंदिता राणा ने बताया कि हमले की वजह पैसों के लेनदेन को लेकर आपसी विवाद को माना जा रहा है. उन्होंने बताया कि मामले की और जांच की जा रही है और इस संबंध में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. 

यह भी पढ़ें-
आखिर क्यों हुआ बवाल? पंजाब सरकार को चुनौती देने वाले अमृतपाल सिंह के गांव से Ground Report
MCD सदन में हंगामा करने के मामले में AAP और BJP के पार्षदों पर FIR  : 10 प्वाइंट्स

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Business Connect: 1.5 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश के MOU, Adani Group ने किया ये ऐलान
Topics mentioned in this article