लेट ऑफिस आने पर भेजा गया कारण बताओ नोटिस, कर्मचारी ने दिया ऐसा जवाब जो हो रहा वायरल

कोटा में बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर जीएस बैरवा ने 14 जुलाई को ऑफिस का आकस्मिक निरीक्षण किया था. इस दौरान ऑडिट ब्रांच में कार्यरत कमर्शियल ऑफिसर अजित सिंह सीट पर नहीं मिले थे. जिसके बाद उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया था.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
जोनल चीफ इंजीनियर जीएस बैरवा ने कहा कि आकस्मिक निरीक्षण में 60 कार्मिक अनुपस्थित मिले थे. सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.
कोटा:

राजस्थान के कोटा में विभाग के अधिकारी द्वारा दिया गया नोटिस का जवाब सुर्खियों में है और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, बिजली विभाग के जोनल चीफ इंजीनियर ने कर्मचारी के समय पर दफ्तर नहीं आने को लेकर  नोटिस जारी दिया था. लेकिन कर्मचारी ने कारण बताओ नोटिस का जवाब ऐसा दे डाला कि यह देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.जानकारी के मुताबिक, कोटा बिजली विभाग (जयपुर डिस्कॉम) में कर्मचारी के लेट आने पर जोनल चीफ इंजीनियर ने नोटिस दिया,जिसका जवाब उस कर्मचारी ने बड़े ही अजीब तरीके से दिया. यह जवाब सुनकर आप लोट-पोट हो जाएंगे.

कर्मचारी ने जवाब दिया कि 'आप भी स्वयं कभी समय पर नहीं आते हैं, इसलिए मैं भी समय पर नहीं आता हूं'. इस तरह के जवाब ने पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े किए हैं. नोटिस का जवाव कोटा संभाग से लेकर जयपुर मुख्यालय तक सोशल मीडिया ग्रुप वायरल हो रहा है.

जानें क्या है पूरा मामला
कोटा में बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर जीएस बैरवा ने 14 जुलाई को ऑफिस का आकस्मिक निरीक्षण किया था. निरीक्षण में सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर ऑडिट ब्रांच में कार्यरत कमर्शियल ऑफिसर अजित सिंह सीट पर नहीं मिले थे. हाजरी रजिस्टर में अजित सिंह के साइन नहीं थे. अजित सिंह के अनुपस्थित मिलने पर जोनल चीज इंजीनियर ने अजित सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.

Advertisement

17 जुलाई को अजित सिंह ने जोनल चीफ इंजीनियर के कारण बताओ नोटिस का जवाब दिया. अजित सिंह ने अपने जवाब में लिखा कि 'आप स्वयं कभी भी समय पर नहीं आते हैं,इसलिए मैं भी समय पर नहीं आता हूं'.

Advertisement

नोटिस के जवाब को कर्मचारी ने सही बताया
कर्मचारी अजित सिंह आर्मी कोटे से बिजली विभाग में शामिल हुए हैं और पिछले 4 साल से कोटा में पोस्टेड हैं. इस बारें में अजित सिंह ने कहा कि आज भी जोनल चीफ इंजीनियर लेट आए हैं. मैंने तो सही जवाब दिया है.

Advertisement

जवाब देने की मर्यादा होती है- जोनल चीफ इंजीनियर
जोनल चीफ इंजीनियर जीएस बैरवा ने कहा कि आकस्मिक निरीक्षण में 60 कार्मिक अनुपस्थित मिले थे. सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. ऑडिट ब्रांच के अजित सिंह को भी नोटिस दिया था. नोटिस का जवाब देने की मर्यादा होती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING: IND VS PAK Match 2025 LIVE: Virat Kohli का विराट शतक, India ने Pakistan को 6 WKT से रौंदा