समरावता थप्पड़ कांड में एसडीएम अमित कुमार चौधरी ने निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने नरेश मीणा के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है. दरअसल टोंक जिले के देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के दौरान नरेश मीणा ने एक मतदान केंद्र के बाहर उप-मंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) को कथित तौर पर थप्पड़ मारा था. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी थी.
ईवीएम मशीन का लाइव वीडियो बनाया
पीड़ित एसडीएम अमित कुमार चौधरी ने एफआईआर में लिखा कि देवली-उनियारा उपचुनाव के दौरान में जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश संख्या 15505 की पालन में तैनात था. वह बूथ संख्या 183 समरावता गांव में आए और ग्रामीणों के मतदान बहिष्कार के बीच निर्दलीय प्रत्याशी ने मतदाताओं को मतदान नहीं करने को उकसाया. उन्होंने मतदान कक्ष में जाकर अपनी फ़ेसबुक आईडी से ईवीएम मशीन का लाइव वीडियो बनाया. उन्होंने कई बार मतदान बूथ पर आकर गालियां दी और जान से मारने की धमकी भी. उन्होंने मुझे थप्पड़ मारा, मेरा गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया. एसडीएम अमित कुमार ने यह मामला नगरफोर्ट थाने में दर्ज कराया है.
राजस्थान पुलिस ने गुरुवार को निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले बुधवार को जब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की तो मामले ने हिंसक रूप ले लिया. उनके समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया और कई जगह आगजनी भी की.
कौन है नरेश मीणा
- नरेश मीणा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर राजस्थान की देवली उनियारा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
- वह इस सीट से कांग्रेस से टिकट मांग रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने के.सी. मीणा को टिकट दे दिया.
- इसके बाद नरेश मीणा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया.
- कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
- मीणा को कांग्रेस के कद्दावर नेता सचिन पायलट का समर्थक भी बताया जाता है.
एसडीएम पर लगाए गंभीर आरोप
राजस्थान की देवली उनियारा विधानसभा सीट पर बुधवार को मतदान चल रहा था. इस दौरान नरेश मीणा ने कथित तौर पर एक सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) को थप्पड़ मार दिया. मीणा ने आरोप लगाया कि एसडीएम ने तीन मतदाताओं से चोरी-छिपे वोट डलवाया था. इसके अलावा ईवीएम पर उनका चुनाव चिह्न भी स्पष्ट नहीं था.
शाम होते-होते मामला काफी बढ़ गया. मीणा के समर्थकों ने पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ की और दो पुलिस वाहनों समेत एक अन्य गाड़ी और करीब 10 बाइकों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस पर हुए पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी दागे. इस दौरान पुलिस ने मीणा को हिरासत में भी लिया, लेकिन उनके समर्थकों द्वारा उत्पात मचाए जाने के बाद वह मौके से फरार हो गए.
"मुझे गिरफ्तार करके दिखा दे"
थप्पड़ कांड के बाद मीणा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया. इसमें वह प्रशासन को चुनौती देते दिख रहे थे. मीणा ने कहा था कि अगर प्रशासन में दम है तो वह "मुझे गिरफ्तार करके दिखा दे". इस वीडियो के वायरल होने के बाद नरेश मीणा को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Video : Uttarakhand: Roorki में डिवाइडर से टकराई बस, हादसे में 4 लोगों की मौत, कई घायल