Rajasthan News: सीकर में कोचिंग से लौट रहे छात्र की सीवरेज के गहरे गड्ढे में डूबकर मौत

सीकर में लगातार हो रही बारिश के कारण गड्ढा पानी से भरा हुआ था. ऐसे में गिरने के बाद छात्र की डूबकर मौत हो गई. काफी मशक्कत के बाद उसके शव को बाहर निकाला गया. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
सीकर:

राजस्थान के सीकर में कोचिंग से लौट रहे छात्र की 20 फीट गहरे सीवरेज के गड्ढे में गिरकर मौत हो गई. जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण गड्ढा पानी से भरा हुआ था. ऐसे में छात्र की डूबकर मौत हो गई. इधर, घटना की जानाकरी पाकर मौके पर पहुंची सिविल डिफेंस की टीम ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला. 

शव को निकालने के बाद उसे सीकर के एस.के हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है. मृतक छात्र युवराज सिंह पुत्र महिपाल सिंह झुंझुनू जिले के मलसीसर गांव का निवासी है, जो मैट्रिक कोचिंग इंस्टिट्यूट में  तैयारी कर रहा था.

हादसे की सूचना पाकर सीकर एसपी करण शर्मा व सीकर कलेक्टर डॉ. अमित यादव सहित प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं, सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी हॉस्पिटल पहुंचे. 

इधर, घटना से नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शहर में जलभराव की समस्या को लेकर आक्रोश जताया. 

यह भी पढ़ें -
-- देश भर में मॉनसून मेहरबान, हिमाचल और उत्तराखंड सहित कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
-- पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव : हिंसा में 12 लोगों की मौत, राजनीतिक पार्टियों के बीच जुबानी जंग

 

Featured Video Of The Day
Supreme Court आवारा कुत्तों के लिए NGO और Dog Lovers से पैसे क्यों मांग रहा है? | Stray Dogs
Topics mentioned in this article