राजस्थान चुनाव: आम आदमी पार्टी ने 23 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

आम आदमी पार्टी ने गंगानगर से डॉ. हरी रहेजा, रायसिंहनगर से धन्नाराम मेघवाल, भादरा से महंत रूपनाथ, पिलानी से राजेंद्र महावर, नवलगढ़ से विजेंद्र डोटासरा, खंडेला से राजेश वर्मा को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने विद्याधरनगर से संजय बियानी, बयाना से मुकेश टाइगर, उदयपुर से मनोज लाबना को टिकट दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को 23 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची की घोषणा की. राजस्थान विधानसभा की 200 सीट के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा.

पार्टी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची यहां है. सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं.'' डॉ. हरीश रहेजा को गंगानगर विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिला है, जबकि राजेंद्र मावर पिलानी से और देवेंद्र कटारा डूंगरपुर से चुनाव लड़ेंगे. ‘आप' ने घोषणा की थी कि पार्टी तीन राज्यों - राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी.

आम आदमी पार्टी ने गंगानगर से डॉ. हरी रहेजा, रायसिंहनगर से धन्नाराम मेघवाल, भादरा से महंत रूपनाथ, पिलानी से राजेंद्र महावर, नवलगढ़ से विजेंद्र डोटासरा, खंडेला से राजेश वर्मा को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने विद्याधरनगर से संजय बियानी, बयाना से मुकेश टाइगर, उदयपुर से मनोज लाबना को टिकट दिया है.

ये भी पढे़ं:- 

महुआ मोइत्रा केस में ममता बनर्जी ने साधी चुप्पी, लेकिन अपने मंत्री के लिए CBI-ED को दे दी चेतावनी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Ken Betwa Link: Bundelkhand का सूखा कितना मिटेगा, Panna Tiger Reserve कितना डूबेगा?