गहलोत को बाएं पैर के अंगूठे में चोट लगी और दायें पैर के अंगूठे का नाखून निकल गया

सवाई मान सिंह सरकारी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा ने बताया, ' मुख्यमंत्री की जांच करने पर पता चला कि उनके बाएं पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर था और दाहिने पैर के अंगूठे के नाखून में चोट थी.'

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जयपुर:

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बृहस्पतिवार को पैरों में चोट लगने के बाद यहां सरकारी सवाई मान सिंह अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा के अनुसार उनके बाएं पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया और दाहिने पैर के अंगूठे में भी चोट आई है.

मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि उपचार के बाद गहलोत घर लौट आये हैं तथा चिकित्सकों ने उन्हें एक हफ्ते आराम करने की सलाह दी है. बाद में, गहलोत ने ट्वीट किया कि वह अपने आवास पर एक बैठक के बाद अपने कमरे में जा रहे थे, तभी फिसल गए और उनके पैरों में चोट लग गयी.

उन्होंने ट्वीट में कहा ‘‘आज एक बैठक के बाद आवास पर अपने कक्ष में जाते समय फिसलने से मेरे दोनों पैरों के अंगूठों में चोट आई है. सवाई मान सिंह अस्पताल में प्रारम्भिक इलाज के बाद मैं आवास पर आ गया हूं. फ्रेक्चर होने के कारण डॉक्टरों की सलाह पर कुछ दिन आवास से ही कामकाज करूंगा''

सवाई मान सिंह सरकारी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा ने बताया, ' मुख्यमंत्री की जांच करने पर पता चला कि उनके बाएं पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर था और दाहिने पैर के अंगूठे के नाखून में चोट थी.'

उन्होंने कहा कि इलाज किया गया और मुख्यमंत्री ने कम से कम एक सप्ताह आराम करने का सुझाव दिया. मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी (ओएसडी) लोकेश शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री ठीक हैं और आवास लौट आये हैं.

शर्मा ने ट्वीट में कहा, ‘‘ मुख्यमंत्री के चोट लगने से उनके बाएं पैर के अंगूठे में हेयरलाइन फ्रैक्चर और दायें पैर के अंगूठे का नाखून निकल गया है. उपचार के बाद अस्पताल से मुख्यमंत्री निवास वापस आ गए हैं.''

Advertisement

यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि मुख्यमंत्री को चोटें कैसे लगीं.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Diwali 2025: जवानों को खिलाई मिठाई.. INS Vikrant पर PM Modi ने कुछ यूं मनाई दिवाली | अन्य बड़ी खबरें
Topics mentioned in this article