राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विभिन्न जिलों के दौरे पर, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उदयपुर, सलूंबर और डूंगरपुर जिलों का दौरा करेंगे और सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राजस्थान सीएम अशोक गहलोत (फाइल फोटो)
जयपुर:

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अगले तीन दिनों तक राजस्थान के विभिन्न जिलों की यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान सीएम अशोक गहलोत सार्वजनिक बैठकों को संबोधित करने वाले हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उदयपुर, सलूंबर और डूंगरपुर जिलों का दौरा करेंगे और सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे.

सोमवार को उनके यात्रा कार्यक्रम में डूंगरपुर में रात्रि विश्राम भी शामिल है. मुख्यमंत्री गहलोत मंगलवार को चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा और कपासन क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे, जहां वे विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और आमसभाओं को संबोधित करेंगे. गहलोत बुधवार को बूंदी और कोटा जिले के दौरे पर रहेंगे, यहां भी वो विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे और जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र में बीफ की तस्करी के शक में मुस्लिम व्यक्ति की भीड़ ने की हत्या : पुलिस

ये भी पढ़ें : अगले दो दिनों तक मुंबई और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों होती रहेगी भारी बारिश : मौसम विभाग

Featured Video Of The Day
Nishikant Dubey CJI Row: Supreme Court पर विवादित बयान देकर फंसे BJP के 2 सांसद, विपक्ष हमलावर