राजस्थान: पपीते की खेती से एक युवा किसान की बदली किस्मत, कमा रहा लाखों रुपये

पिता की मौत के बाद तेजवीर सिंह ने अपने खेत में कई तरह की फसल बोई, जिनमें मुनाफा कम था. फिर तेजवीर सिंह ने इंटरनेट पर खेती के बारे में काफी रिसर्च की.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

भरतपुर: भरतपुर के एक युवक तेजवीर सिंह ने ग्रेजुएशन के साथ एनिमल हसबेंडरी बिटनरी में डिप्लोमा किया हुआ है और वह खेती के जरिए लाखों रुपये कमा रहा है. तेजवीर सिंह के पिता प्रेम सिंह की करीब 5 वर्ष पहले ब्लड कैंसर की वजह से मौत हो गई थी, जिसके बाद परिवार के लालन पोषण की जिम्मेदारी तेजवीर सिंह के ऊपर आ गई. फिर उन्होंने खेती करना शुरू कर दिया.

भरतपुर: इंसाफ की उम्मीद में छूट गई मज़दूरी, फिर भी नहीं मिला न्याय, जानें पूरा मामला

कैसे आया खेती का आइडिया

पिता की मौत के बाद तेजवीर सिंह ने अपने खेत में कई तरह की फसल बोई, जिनमें मुनाफा कम था. फिर तेजवीर सिंह ने इंटरनेट पर खेती के बारे में काफी रिसर्च की, जिससे इनकम को बढ़ाया जा सके. काफी रिसर्च के बाद उन्होंने पपीते की खेती करने का फैसला किया. तेजवीर सिंह को पता चला कि इस खेती को करने में मुनाफा ज्यादा है और इसकी मांग भी ज्यादा है और यह स्थानीय मंडियों में ये बाहर से आता है. तभी तेजवीर ने सोचा कि वह अपने खेतों में इसकी पौध से लगने वाले पपीता की बिक्री करेगा और लाखों रुपये की कमाई करेगा.

पीएम नरेंद्र मोदी का बीकानेर दौरा आज, इन विकास कार्यो का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन : 10 बड़ी बातें

जयपुर से लाया पौध

फिर युवा किसान तेजवीर ने रेड लेडी नाम से 1500 पेड़ लगाकर बागवानी शुरू की और हाइब्रिड पपीता की पौध उसने 9 महीने पहले ही लगाई है. पपीता की एक पौध 50 किलो का फल देती है. 1500 पौध से करीब 15000 किलो फल होता है जो बाजार में 20 रुपये किलो के हिसाब से बिकता है. जिससे 15- 20 लाख रुपये की कमाई हो जाती है, जिसमें 4 लाख रुपये का खर्च आता है.

Advertisement

युवा किसान तेजवीर ने बताया कि वह ताइवान हाइब्रिड पपीता जयपुर से लेकर आया था और अपने खेतों में उसकी पौध लगा दी, जिसके बाद अब पपीता के पौधे बड़े हो गए हैं और उन पर फल आना शुरू हो गए हैं, जो कि बाजार में बिक रहे हैं, जिससे लाखो रुपये की कमाई हो रही है.

Advertisement

राजस्थान: एक ही दिन में 30 हजार आभा आईडी बनाकर चिकित्सा विभाग ने बनाया रिकॉर्ड

युवा किसान की किसानों से अपील

तेजवीर ने लोगों से कहा कि वो परंपरागत खेती को छोड़ उधानी की तरफ जाएं, जिससे किसान की आय दुगनी चौगनी हो और किसान सम्रद्ध शक्तिशाली बनें.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top 10 Headlines: Rajya Sabha के Offer पर क्या Chhagan Bhujbal लेंगे बड़ा फैसला? | NCP | Ajit Pawar
Topics mentioned in this article