राजस्थान में रस्सी के झूले में गर्दन फंसने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत : पुलिस

पुलिस ने बताया कि चाबरा शहर में लड़के के घर में उसके नवजात भाई-बहन के लिए झूला लगाया गया था. बच्चा अपने घर में अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था, तभी झूले की रस्सी उसके गले में फंस गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान के बारां जिले में मंगलवार को खेलते समय एक 10 वर्षीय लड़के की गर्दन में झूले की रस्सी फंसने से मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि चाबरा शहर में लड़के के घर में उसके नवजात भाई-बहन के लिए झूला लगाया गया था. बच्चा अपने घर में अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था, तभी झूले की रस्सी उसके गले में फंस गई. छाबड़ा पुलिस स्टेशन के उप-निरीक्षक छुट्टन लाल ने कहा, उसे उल्टी हुई और वह बेहोश हो गया.

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लाल ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया.

ये भी पढ़ें : विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब राज्य, जिले और गांव विकसित होंगे: PM मोदी

ये भी पढ़ें : आखिरी बार वायु सेना दिवस परेड में शामिल होने को तैयार मिग-21 लड़ाकू विमान

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Bypolls: Tejashwi Yadav के बयान पर Prashant Kishore का पलटवार, कहा-'तीसरे नंबर पर जाएगी RJD'