पैंथर और जंगली सूअर आपस में भिड़कर गहरे कुएं में गिरे, वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला

जब कुएं से पैंथर की दहाड़ने की आवाज आई तो लोग मौके पर एकत्र हो गए. इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर बस्सी अभयारण्य की वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दौरान पैंथर और सूअर के बीच हुई भिड़ंत के बाद इस दोनों 40 फीट गहरे कुंए में गिर गए.

शिकार और शिकारी जब एक ही जगह अपनी जान बचाने लगे तो फिर कहना ही क्या है. ऐसा ही एक मामला चित्तौड़गढ़ जिले में देखने को मिला, जहां पैंथर और जंगली सूअर एक कुएं में अपनी जान बचाने में लग गए. जानकारी के अनुसार, चित्तौड़गढ़ के बस्सी अभयारण्य क्षेत्र के बिछोर गांव के समीप बने एक कुएं में पैंथर और जंगली सूअर गिर गए. इस दौरान नजारा कुछ ऐसा था कि शिकार और शिकारी एक ही कुएं में अपनी जान बचाने की फिराक में लगे हुए थे.

जब कुएं से पैंथर की दहाड़ने की आवाज आई तो लोग मौके पर एकत्र हो गए. इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर बस्सी अभयारण्य की वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पैंथर और सूअर को सुरक्षित बाहर निकालकर जंगल में छोड़ दिया गया.

ग्रामीणों ने बताया कि आज पैंथर और जंगली सूअर बिछोर गाँव से जंगल में जाने वाले रास्ते पर हरि सिंह चुण्डावत के खेत पर बने कुएं के यहां देखे गये थे. लेकिन बरसात के दौरान उनके बीच हुए जोरदार संघर्ष में वे दोनों 40 फीट गहरे कुएं में गिर गये. जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को मिली तो बड़ी संख्या में ग्रामीण कुएं के आस-पास एकत्र हो गए और प्रशासन व वन विभाग को सूचित किया गया.

इसके बाद बस्सी वन्य जीव अभयारण्य में से वन विभाग की टीम पहुंची. रेंजर सुनील यादव सहित टीम मौके पर पहुंची थी. कुएं में पानी भरे होने के चलते पहले कुएं का पानी निकाला गया. इसके बाद पैंथर और सूअर का रेस्क्यू करने के लिए कुएं में फंदा डाला कर फंसाया गया. फिर रस्से व खाट व जाल के माध्यम से दोनों को अलग-अलग बाहर निकाला गया. उनकी जांच के बाद उन्हें अभयारण्य में छोड़ दिया.

Featured Video Of The Day
Quran Burning: Masjid के सामने Quran जलाने वाले Salwan Momika को किसने और कहां दी मौत?
Topics mentioned in this article