सवाई माधोपुर में एनडीआरएफ की टीम हुई हादसे का शिकार, जवानों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी

समूची एनडीआरएफ की टीम ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर बाढ़ प्रभावित इलाके में जा रही थी. तभी सूरवाल और अजनोटी के पास सड़क पर बने गड्ढे में अचानक से ट्रैक्टर ट्रॉली असंतुलित होकर जा गिरी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सवाई माधोपुर जिले में दो दिनों से लगातार भारी बारिश के कारण बाढ़ के गंभीर हालात उत्पन्न हो गए हैं
  • बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम लगातार राहत कार्य कर रही है
  • एनडीआरएफ की टीम ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर राहत कार्य के दौरान सड़क पर बने गड्ढे में पलट गई
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
सवाई माधोपुर:

सवाई माधोपुर जिले में दो दिनों से लगातार हो रही भारी बरसात के चलते बाढ़ के हालात बने हुए हैं. विभिन्न इलाकों में बाढ़ में फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम लगातार विभिन्न इलाकों में जा रही है. लेकिन आज अचानक से एनडीआरएफ की समूची टीम बाढ़ प्रभावित इलाके में एक हादसे का शिकार हो गई.

समूची एनडीआरएफ की टीम ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर बाढ़ प्रभावित इलाके में जा रही थी. तभी सूरवाल और अजनोटी के पास सड़क पर बने गड्ढे में अचानक से ट्रैक्टर ट्रॉली असंतुलित होकर जा गिरी. जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली मौके पर ही पलट गई और देखते ही देखते समूची एनडीआरएफ की टीम जोकी ट्रॉली में सवार थी वह नीचे आ गिरी.

इस हादसे में एक जवान ट्रैक्टर में रखी हुई एक बोट के नीचे दब गया. एनडीआरएफ के जवानों ने कठिन परिस्थिति में भी अपना धैर्य रखते हुए साहस का परिचय दिया और बोट के नीचे दबे हुए जवान को सकुशल निकाल लिया. गनीमत रही इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. एनडीआरएफ के जवानों को हल्की-फुल्की चोटें आई है.

Featured Video Of The Day
Greater Noida Dowry Case: Scorpio, बुलेट... सब दिया, निक्की के परिवार ने सुनाई खौफनाक आपबीती