राजस्थान के नागौर में धरती के नीचे मिला सफेद सोने का इतना बड़ा खजाना.. चीन का होगा गेम ओवर

भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार यहां मिले लिथियम का आकलन 14 मिलियन टन तक किया गया है. इतना बड़ा भंडार भारत की कुल मांग का लगभग 80 प्रतिशत पूरा करने की क्षमता रखता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नागौर में मिला था लिथियम का भंडार
Rajasthan:

चीन का रेयर अर्थ मिनरल्स पर एकछत्र राज के दिन अब जाने वाले हैं. चीन से तनातनी के बाद भारत ने भी ऐसे मिनिरल्स की खोज देश में बढ़ा दी है. उसका नतीजा भी देखने को मिल रहा है. राजस्थान के नागौर के डेगाना क्षेत्र में लिथियम का बहुत बड़ा भंडार मिला है. मौजूदा दौर में इस खनिज को व्हाइट गोल्ड भी कहा जाता है. इसे देश का अब तक का सबसे बड़ा भंडार माना जा रहा है. खास बात ये है कि भारत अभी अपनी लिथियम की जरूरत पूरी करने के लिए चीन पर ही निर्भर है. उसे अपनी जरूरत का 70-80 फीसदी हिस्सा चीन से ही मंगाना पड़ता है. लेकिन इतने बड़े भंडार के मिलने के बाद अब ड्रैगन पर भारती की निर्भरता खत्म होने वाली है.

सबसे बड़ी बात यह है कि केंद्र सरकार के खान मंत्रालय ने लिथियम भंडार की नीलामी प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. निविदा दस्तावेज 23 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध हैं और जमा कराने की अंतिम तिथि 1 दिसंबर 2025 तय की गई है.

लिथियम का आकलन 14 मिलियन टन

भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार यहां मिले लिथियम का आकलन 14 मिलियन टन तक किया गया है. इतना बड़ा भंडार भारत की कुल मांग का लगभग 80 प्रतिशत पूरा करने की क्षमता रखता है. इस खोज से भारत लिथियम के मामले में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा सकता है. लिथियम बैटरी निर्माण, इलेक्ट्रिक वाहनों और परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के लिए बेहद अहम है. डेगाना में खनन शुरू होने से चीन पर निर्भरता कम होगी और देश की रणनीतिक स्थिति भी मजबूत होगी.

रेवंत की पहाड़ियां में मिला था टंगस्टन

डेगाना की रेवंत पहाड़ियां पहले से खनिज संपदा के लिए जानी जाती रही हैं. ब्रिटिश शासनकाल में 1914 में यहां टंगस्टन की खोज हुई थी. आजादी से पहले देश में उत्पादित टंगस्टन का इस्तेमाल प्रथम विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटिश सेना की युद्ध सामग्री बनाने में किया गया था. लंबे समय तक टंगस्टन का खनन चलता रहा लेकिन बाद में बंद हो गया. अब इन्हीं पहाड़ियों में लिथियम भंडार की पुष्टि ने इसे एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है.

भारत में और कहां-कहां लिथियम

नागौर के अलावा देश में जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के सलाल-हैमाना क्षेत्र में 5.9 मिलियन टन लिथियम स्टॉक मिला है. छत्तीसगढ़ के कोरबा में देश की पहली लिथियम खान की नीलामी हो चुकी है और खनन कार्य शुरू होने की प्रक्रिया में है. कर्नाटक के मांड्या जिले में 14,100 टन का भंडार मिला है. इसके अलावा बिहार, ओडिशा, झारखंड, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और गुजरात में भी लिथियम भंडार की संभावनाएं जताई जा रही हैं. लेकिन अभी तक किसी भी राज्य में खनन शुरू नहीं हो पाया है.

लिथियम को ‘व्हाइट गोल्ड' कहा जाता है. मोबाइल, लैपटॉप, इलेक्ट्रिक वाहनों और रिचार्जेबल बैटरियों में इसका इस्तेमाल होता है. भारत जैसे देश में जहां ईवी सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है, वहां इसकी मांग लगातार बढ़ रही है. डेगाना में खनन शुरू होने से प्रदेश के राजस्व और रोजगार के अवसरों में भी बड़ी बढ़ोतरी होगी.

Advertisement

राजस्थान की धरती से लिथियम उत्पादन शुरू होना केवल प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है. इससे भारत न सिर्फ आयात पर निर्भरता कम करेगा बल्कि वैश्विक स्तर पर भी लिथियम बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करेगा.

यह भी पढ़ेंः ITR Refund आने में हो रही देरी? तुरंत करें ये आसान स्टेप,फटाफट अकाउंट में आएंगे पैसे

Featured Video Of The Day
'पहले सिंदूर, अब तिलक'! Tilak Varma ने लगाई आग, पाकिस्तानी हुए हताश | IND vs PAK Asia Cup Final