प्रशांत महासागर में स्थित छोटा से देश पलाऊ ने अमेरिका के साथ प्रवासियों को बसाने का समझौता किया है अमेरिका ने पलाऊ को 7.5 मिलियन डॉलर की राशि दी है ताकि वह प्रवासी नागरिकों को अपने यहां काम करने की अनुमति दे पलाऊ की वर्तमान जनसंख्या लगभग 17,663 है और इसमें भविष्य में कमी का अनुमान लगाया गया है