जोधपुर: 'क्रोनिक पेंक्रियाटाइटिस' से पीड़ित शख्स का सरकारी अस्पताल में सफल ऑपरेशन, 5 घंटे तक चली सर्जरी

एमजीएच के गेस्ट्रो सर्जरी विभाग के सहायक आचार्य व विभागाध्यक्ष ड़ॉ दिनेश चौधरी ने कहा कि मरीज पिछले 12 साल से इस रोग से पीड़ित था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जोधपुर:

देश में नए मेडिकल हब के रूप में उभर रहे जोधपुर अपने चिकित्सा के क्षेत्र में लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है.जहा बुधवार को जोधपुर के डॉ. संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज के संबंधित महात्मा गांधी चिकित्सालय के चिकित्सकों ने फिर एक नया करिश्मा कर दिखाया.जहां 12 साल से अग्नाशय के गंभीर रोग 'क्रोनिक पेंक्रियाटाइटिस' के असहनीय दर्द से पीड़ित रोगी की जटिल सर्जरी कर राहत दिलाई. 

एमजीएच के गेस्ट्रो सर्जरी विभाग के सहायक आचार्य व विभागाध्यक्ष ड़ॉ दिनेश चौधरी ने कहा कि मरीज पिछले 12 साल से इस रोग से पीड़ित था. जहा इस रोग में पेट में लगातार असहनीय तेज दर्द होता है खाने का पाचन नहीं होने से चिकना मल निकलता था और मरीज को डायबटीज भी हो गयी थी.

 इस दौरान मरीज ने जोधपुर के विभिन्न चिकित्सकों को दिखाया तो इलाज में 'क्रोनिक पेंक्रियाटाइटीस' की पुष्टि हुई इसके साथ मरीज के अग्नाशय (पेंक्रियाज) में पथरी भी बन गई थी जिसके लिए पेंक्रियाज की नली में स्टेंट डालने का भी तीन बार प्रयास किया गया लेकिन सफलता नही मिली उसके बाद मरीज ने एमजीएच के डॉ.दिनेश को दिखाया जहा उन्हें ऑपरेशन की सलाह दी गई. राज्य सरकार की चिरंजीवी योजना के द्वारा रोगी की ऑपरेशन भी पूर्ण रूप से निःशुल्क हुआ इसके साथ ही जोधपुर संभाग के सरकारी अस्पताल में भी यह अब तक की पहली ऐसी सर्जरी है.

Featured Video Of The Day
BPSC Protest: Patna के Gandhi Maidan में आमरण अनशन पर बैठे Prashant Kishor | City Centre
Topics mentioned in this article