राजस्थान के झालावाड़ में 31वीं अंतरराज्यीय जिला (रेंज स्तरीय) पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता 8 जुलाई से 10 जुलाई तक चलेगी. जिसका उद्घाटन कोटा रेंज आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा ने किया. इस दौरान कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ के पुलिस अधीक्षक और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे. खेल प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें फायरिंग, फुटबॉल मैच, पुरुष हैंडबॉल, महिला हैंडबॉल, पुरुष हॉकी, कुश्ती, दौड़, महिला-पुरुष डिस्क थ्रो, तैराकी जैसे खेल शामिल हैं.
"छत्तीसगढ़ में फिर से बनेगी कांग्रेस की सरकार..": उद्योग मंत्री कवासी लखमा
इस प्रतियोगिता में झालावाड़ का दबदबा नजर आ रहा है. झालावाड़ फायरिंग रेंज में आयोजित फायरिंग प्रतियोगिता में कोटा रेंज के अधिकारियों ने भाग लिया है. फायरिंग प्रतियोगिता में झालावाड़ के पुलिस अधिकारियों ने कई रिकार्ड अपने नाम किए और झालावाड़ के खाते में 5 गोल्ड मेडल आए.
फायरिंग प्रतियोगिता में बने रिकार्ड
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) देवेंद्र सिंह राजावत पिस्तौल फायरिंग में तीन गोल्ड मेडल जीतकर नम्बर 1 पर बने रहे. वहीं खानपुर के सीओ तरुण कांत सोमानी ने एक रजत, एक कांस्य पदक जीता. रायपुर एसएचओ भूपेश शर्मा ने दो रजत पदक जीते. गोल्ड मेडल जीतने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत ने कहा कि बड़े कि सम्मान की बात है कि फायरिंग प्रतियोगिता में झालावाड़ अव्वल रहा और झालावाड़ के खाते में 5 गोल्ड आए.