राजस्थान हाईकोर्ट में पहली बार एक साथ न्यायाधीश बने पति-पत्नी

न्यायमूर्ति महेन्द्र गोयल और न्यायमूर्ति शुभा मेहता राजस्थान उच्च न्यायालय (Rajasthan High Court) के इतिहास में न्यायधीश (judge) के रूप में सेवा देने वाले पहले दंपति बन गये हैं..

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Rajasthan Hugh Court: राजस्थान हाईकोर्ट में पहली बार एक साथ पति-पत्नी न्यायाधीश बने हैं. (फाइल फोटो)
जयपुर:

न्यायमूर्ति महेन्द्र गोयल और न्यायमूर्ति शुभा मेहता राजस्थान उच्च न्यायालय के इतिहास में न्यायधीश के रूप में सेवा देने वाले पहले दंपती बन गये हैं. केंद्र सरकार के विधि व न्याय विभाग ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर राजस्थान उच्च न्यायालय में शुभा मेहता और कुलदीप माथुर की न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति की है. शुभा मेहता के पति महेन्द्र गोयल राजस्थान उच्च न्यायालय में पहले से न्यायाधीश हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब पति-पत्नी न्यायाधीश के रूप में एक ही उच्च न्यायालय में साथ काम करेंगे.

शुभा मेहता की नियुक्ति न्यायिक अधिकारी कोटे से हुई है, जबकि कुलदीप माथुर को वकील कोटे से नियुक्त किया गया है. माथुर राजस्थान उच्च न्यायालय की जोधपुर मुख्य पीठ में वकालत करते थे. न्यायमूर्ति मेहता उच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त होने से पहले उदयपुर के जिला एवं सत्र अदालत में जज थे. न्यायमूर्ति महेन्द्र गोयल की नियुक्ति नवंबर 2019 में वकील कोटे से हुई थी. शुभा मेहता और कुलदीप माथुर की नियुक्ति से राजस्थान उच्च न्यायालय में न्याधीशों की संख्या बढकर 27 हो गई है. हालांकि राजस्थान उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 50 है. इनसदो नियुक्तियों के बाद भी 23 पद यहां पर खाली हैं.

ये भी पढ़ें: 

राज्यसभा चुनाव : राजस्थान में सचिन पायलट सहित कांग्रेस के 80 से अधिक MLAs पहुंचे उदयपुर
राज्यसभा चुनाव : विधायकों के असंतोष के बीच राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने किया जीत का दावा
शर्मनाक : जोधपुर में पुलिस ने शव को अस्पताल ले जाने के लिए कचरा वैन का किया इस्तेमाल
 

Video : दिल्‍ली के आदर्शनगर में एक शख्‍स की दिनदहाड़े पीट-पीटकर हत्‍या, CCTV में कैद हुई वारदात

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Indore में 24 Transgenders ने एक साथ पी Phenyl, मचा हड़कंप, वजह क्या है?
Topics mentioned in this article