राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क से एक बार फिर खुशखबरी सामने आई है. रणथंभौर की बाघिन टी 124 ने तीन शावकों को जन्म दिया है. बाघिन टी 124 की तस्वीर तीन नन्हे शावकों के साथ वन विभाग के फोटो ट्रैप कैमरे में कैद हुई है. जिसमें बाघिन रणथंभौर के राजबाग महल के पास अपने नवजात शावकों को मुंह में दबाकर एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट होती हुई नजर आई है.
दरअसल, रणथंभौर नेशनल पार्क में उस समय खुशी का माहौल हो गया जब बाघिन टी 124 ने तीन शावकों को जन्म दिया. वहीं, बाघिन के तीन नन्हे शावकों के साथ नजर आने के बाद वन विभाग ने बाघिन और शावकों की सुरक्षा को लेकर उनकी मॉनिटरिंग और ट्रैकिंग बढ़ा दी है. वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बाघिन ने दूसरी बार शावकों को जन्म दिया है.
बता दें कि बाघिन टी 124 रणथंभौर की बाघिन टी 84 की बेटी है. बाघिन की उम्र करीब साढ़े चार वर्ष है. बाघिन टी 124 के तीन शावकों को जन्म देने की खबर सामने आने के बाद रणथंभौर के वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर है. वहीं वन विभाग की टीम बाघिन एंव उसके नन्हे शावकों की मॉनिटरिंग में जुटी हुई है.