महिला उत्पीड़न मामलों को लेकर भाजपा महिला मोर्चा ने गहलोत सरकार के खिलाफ "थाली बजाकर" विरोध प्रदर्शन किया

बीजेपी सांसद दिया कुमारी ने कहा की "लगातार महिलाओं के खिलाफ राजस्थान में अपराध बढ़ा है यह बहुत दुख की बात है. ऐसे प्रदेश में जो शांतिपूर्वक रहा है और यहां पर 46% अपराध बढ़ा है महिलाओं के खिलाफ ये नेशनल क्राइम ब्योरो की रिपोर्ट कह रही है और आज इसी के विरोध में राजस्थान की महिला सड़कों पर उतरी है."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

राजस्थान में विधनसभा चुनाव  कुछ ही महीनों बाद है. बीजेपी महिला मोर्चा भी अब राजस्थान की गहलोत सरकार को घेरने के लिए सड़कों पर उतर गईं हैं. जिसमें प्रदेशभर के बीजेपी महिला मोर्चा के पधाधिकारी और बीजेपी सांसद समेत कार्यकर्ताओं ने जयपुर में विरोध प्रदर्शन किया.

राजस्थान के बीजेपी कार्यालय में बीजेपी महिला मोर्चा ने "थाली बजाकर" विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें प्रदेशभर के महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं समेत बीजेपी महिला सांसद भी शामिल हुए. महिला मोर्चे की कार्यकर्ता ने थाली बजाकर गहलोत सरकार को जगाने के लिए सड़कों पर उतरी. बीजेपी का हर मोर्चा कांग्रेस की गहलोत सरकार को घेरने के लिए सक्रिय हो गया है.

बीजेपी सांसद दिया कुमारी ने कहा की "लगातार महिलाओं के खिलाफ राजस्थान में अपराध बढ़ा है यह बहुत दुख की बात है. ऐसे प्रदेश में जो शांतिपूर्वक रहा है और यहां पर 46% अपराध बढ़ा है महिलाओं के खिलाफ ये नेशनल क्राइम ब्योरो की रिपोर्ट कह रही है और आज इसी के विरोध में राजस्थान की महिला सड़कों पर उतरी है."

वहीं कांग्रेस सरकार का कहना है की राजस्थान में सभी मामलों में एफआईआर  दर्ज करना अनिवार्य है जिसके कारण मामलों में बढ़ोतरी हुई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक महिला उत्पीड़न के करीब आधे से कम केस तफ्तीश के बाद या तो झूठे निकलते हैं या इनमें रजामंदी हो जाती हैं.

Featured Video Of The Day
Rajasthan Murder Mystery: नीले Drum में नमक डाल कर रखा था शव..बच्चों संग पत्नी लापता|Alwar |Top News