इस मासूम बच्चे का घर तोड़ने वाले अधिकारी पर गिरी गाज, पिता को पीटने वाले जवानों पर भी एक्शन

मुझे और मेरे भाई को मारा, मेरी बुक्स, खिलौने सब दब गए... घर पर बुलडोजर चलने के बाद एक बच्चे ने अपनी आपबीती में यह कहानी बताई थी. अब इस मामले कार्रवाई हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बुलडोजर एक्शन की आपबीती बताता बच्चा.

Ajmer Bulldozer Action: राजस्थान के अजमेर जिले में एक डॉक्टर के घर पर हुई बुलडोजर एक्शन की कार्रवाई बीते कुछ दिनों से लगातार सवालों के घेरे में है. बुलडोजर एक्शन की कार्रवाई के दौरान डॉक्टर के साथ हुई बदसलूकी और उनकी पिटाई का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. साथ ही घर तोड़े जाने के बाद डॉक्टर कुलदीप शर्मा के मासूम बच्चे का वीडियो बाइट भी खूब वायरल हुआ था. बच्चे ने बड़ी मासूमियत से यह कहा था कि मुझे और मेरे भाई को धक्का मारा, मेरे पापा को पीटा. हमारे घर को तोड़ दिया. जिसमें मेरी बुक्स, खिलौने, कपड़े सब दब गए. अब इस मामले में जिम्मेदार अधिकारी पर कार्रवाई हुई है. 

डॉक्टर का घर तोड़ने वालों पर क्या हुई कार्रवाई

शुक्रवार को मुद्दा गरमाने के बाद अजमेर विकास प्राधिकरण के जूनियर इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया. साथ ही डॉक्टर के साथ मारपीट करने वाले होमगार्ड के 6 जवानों को भी हटा दिया गया. साथ ही संभागीय आयुक्त कार्यालय में हुई बैठक में ध्वस्त निर्माण को दोबारा बनाने की बात कही गई है. 

गुरुवार को डॉक्टर के घर पर बिना पूर्व सूचना के चला था बुलडोजर

मालूम हो कि गुरुवार को अजमेर के पंचशील क्षेत्र में डॉक्टर कुलदीप शर्मा के घर को ADA ने बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया था. डॉक्टर के परिजन का आरोप है कि एडीए की ओर से सारी कार्रवाई बिना किसी पूर्व नोटिस के की गई. जिस समय बुलडोजर की कार्रवाई हुई, उस समय घर पर सिर्फ डॉक्टर के दो बच्चे थे. जिन्हें धक्का मारकर बाहर निकाल दिया और उनके साथ मारपीट की गई. 

डॉक्टर के समर्थन में क्लिनिक, लैब सभी थे बंद

पड़ोसियों की सूचना पर जब डॉक्टर पहुंचे तो उन्हें एडीए के अधिकारी घसीटते हुए गाड़ी में लेकर गए और उनके साथ भी मारपीट की. डॉक्टर कुलदीप शर्मा के साथ मारपीट का मुद्दा शुक्रवार को गरमाया और आंदोलन के तहत निजी चिकित्सालय, लैब, डिस्पेंसरी और अस्पतालों को 24 घंटे तक बंद रखकर चिकित्सकों ने अपना विरोध दर्ज कराया था.

जेई निलंबित, होमगार्ड के 6 जवान भी हटाए गए

मामले में अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष और जिला कलक्टर लोक बन्धु ने बताया कि जूनियर इंजीनियर रघुनन्दन सिंह चौहान को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही अजमेर विकास प्राधिकरण में कार्यरत होमगार्ड के 6 जवानों को भी तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है.

यह भी पढे़ं - मुझे और मेरे भाई को मारा, मेरी बुक्स, खिलौने सब दब गए... बच्चे ने सुनाई बुलडोजर एक्शन की आपबीती

Featured Video Of The Day
Banega Swasth India: जरूरी बदलाव को लेकर Ayushmann Khurrana और NDTV CEO Rahul Kanwal की बातचीत