जोधपुर में 6 महीने की मासूम समेत एक ही परिवार के 4 लोगों की पहले की हत्या, फिर शवों को जलाया

जोधपुर के ओसियां क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर उनके शवों को जला दिया गया. हत्यारों ने परिवार की 6 महीने की मासूम को भी नहीं छोड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंची पुलिस

राजस्थान की न्यायिक राजधानी में दिनोंदिन अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार देर रात जोधपुर के ओसियां क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर उनके शवों को जला दिया गया. हत्यारों ने परिवार की 6 महीने की मासूम को भी नहीं छोड़ा. ये घटना बुधवार सुबह चारों के शव घर के आंगन में जले हुए मिले. दअरसल घटना जोधपुर ग्रामीण के ओसियां तहसील के चौराई गांव का है. घटना की सूचना मिलने पर जोधपुर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया.

घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की फोरेंसिक टीम भी मौके से सबूत जुटा रही है. इस सामूहिक हत्याकांड कि जोधपुर ग्रामीण पुलिस हर एंगल से गहनता से तफ्तीश करने में जुटी हुई है. जोधपुर पुलिस का कहना है कि घटना मंगलवार रात करीब 3 बजे के आसपास की है. परिवार के लोग घर के बाहर सो रहे थे. इसी दौरान धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई. इसके बाद सभी को घसीटते हुए घर के आंगन में लाया गया और आग लगा दी गई.

ग्रामीणों ने जब सुबह घर से धुंआ उठते देखा तो मकान के पास पहुंचे. यहां अंदर जाकर देखा तो पता चला चार परिजनों के शव पड़े थे.  एएसआई अमना राम ने बताया कि पूनाराम (55), उसकी पत्नी भंवरी (50), बहू धापू (24) और धापू की 6 महीने की बेटी के शव जले हुए मिले हैं. बच्ची का शव तो पूरी तरह जल गया, बाकी के शव तकरीबन 30 प्रतिशत जले थे पुलिस के मुताबिक परिवार खेती बाड़ी करता है. फिलहाल इनसे किसी की रंजिश सामने नहीं आई है. जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मौका मुआयना करने के बाद अधिकारी भी मामले की जांच में जुटे हैं.

Advertisement

जोधपुर की घटना को लेकर बीजेपी अशोक गहलोत सरकार पर हमलावर हो गई है. राज्य बीजेपी इकाई ने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए हैं. बीजेपी ने एक ट्वीट कर पूछा, "अगर मुख्यमंत्री के गृह जिले में कानून व्यवस्था की यह स्थिति है, तो अन्य जगहों पर क्या स्थिति होगी?" केंद्रीय कानून मंत्री और राजस्थान के बीकानेर से सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद से राजस्थान में रोजाना 17 बलात्कार और सात हत्याएं हो रही हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें : भीलवाड़ा के बस स्टैंड पर फैला करंट, दो लोगों की मौत

ये भी पढ़ें : चूरू के कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू, साइंस और आर्ट्स में बढ़ा छात्रों का रुझान

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Gadchiroli में Devendra Fadnavis का कदम, Shivsena के मुखपत्र ने की सराहना | Maharashtra News
Topics mentioned in this article