गिप्पी ग्रेवाल पंजाबी सिनेमा के सुपरस्टार कहे जाते हैं, जिनके गाने ही नहीं फिल्में भी रिकॉर्ड ब्रेक करती हैं. इसका अंदाजा साल 2023 में पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म कैरी ऑन जट्टा के कलेक्शन को देखकर लगाया जा सकता है. वहीं अब साल 2024 में गिप्पी ग्रेवाल वॉर्निंग 2 (Warning 2 Box Office Collection Day 3) लेकर आए हैं, जिसकी चर्चा बीते दिनों खूब सुनने को मिली है क्योंकि यह कॉमेडी नहीं बल्कि एक्शन मूवी है, जिसके ट्रेलर टीजर ही नहीं पोस्टर ने भी ध्यान खींचा है. वहीं अब रिलीज के बाद पहले वीकेंड का रिजल्ट आ गया है कि वॉर्निंग 2 पास हुई है या फेल.
ये भी पढ़ें- ये है 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली पहली पंजाबी फिल्म, सिर्फ 560 स्क्रीन्स पर हुई थी रिलीज
वॉर्निंग 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकलनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, वॉर्निंग 2 ने पहले दिन 1 करोड़ की कमाई हासिल की थी, जिसके बाद दूसरे दिन आंकड़ा 84 लाख तक पहुंचा. वहीं तीसरे दिन कलेक्शन 34 लाख पर पहुंचा है, जिसके बाद भारत में फिल्म की कमाई 2.18 करोड़ हो गई है. जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 3 करोड़ पार हो गया है. इस आंकड़े को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म पास या फेल बॉक्स ऑफिस पर हुई है. बता दें, वॉर्निंग 2 का बजट 8 से 15 करोड़ का बताया जा रहा है.
गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म है वॉर्निंग 2
गौरतलब है कि पंजाबी फिल्म वॉर्निंग 2 एक एक्शन मूवी है, जिसमें राइटर और प्रोड्यूसर के साथ एक्टिंग करते हुए गिप्पी ग्रेवाल एकदम अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. जबकि जैस्मीन भसीन, प्रिंस कंवलजीत सिंह, राहुल देव, धीरज कुमार, जग्गी सिंह अहम किरदारों में लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. हालांकि इससे पहले गिप्पी ग्रेवाल की हनीमून, मौजा ही मौजां और कैरी ऑन जट्टा 3 ने फैंस का ध्यान जरुर खींचा था. लेकिन कॉमेडी से हटकर एक्शन मूवी बजट की कमाई हासिल कर पाती है या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा.