Warning 2 Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों फाइटर और मलैकोटै वालिबन की गूंज हर तरफ सुनने को मिल रही है, जिसके चलते नई फिल्मों का शोर सुनने को नहीं मिल रहा है. लेकिन 2 फरवरी को एक पंजाबी फिल्म वॉर्निंग 2 रिलीज हुई है, जिसे बिना किसी चर्चा के भी फैंस का प्यार मिल रहा है. इसका अंदाजा फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन को देखकर लगाया जा सकता है. वहीं इस मूवी के लीड कलाकार गिप्पी ग्रेवाल की इस फिल्म को कैरी ऑन जट्टा जैसा प्यार मिलेगा या नहीं ये देखना दिल चस्प होगा. तो आइए आपको बताते हैं वॉर्निंग 2 फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Warning 2 First Day Box Office Collection).
ये है 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली पहली पंजाबी फिल्म, सिर्फ 560 स्क्रीन्स पर हुई थी रिलीज
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, वॉर्निंग 2 ने पहले दिन 1 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया है. वहीं वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 3 करोड़ तक जा पहुंचा है. इसके बाद फैंस का कहना है कि सात दिनों में ही फिल्म बजट की कमाई हासिल कर लेगी. गौरतलब है कि वॉर्निंग 2 का बजट 8 से 15 करोड़ का बताया जा रहा है और अगर ऐसा है तो पहले वीकेंड पर ही फिल्म की कमाई हासिल होगी.
फिल्म की बात करें तो वॉर्निंग 2 पंजाबी एक्शन मूवी है, जिसे अमर हुंडल ने डायरेक्ट किया है. जबकि राइटर और प्रोड्यूसर गिप्पी ग्रेवाल हैं. फिल्म 2 फरवरी को रिलीज हो गई है, जिसका हाल ही में दमदार एक्शन ट्रेलर रिलीज किया गया था. इस फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल के अलावा जसमीन बसीन, प्रिंस कंवलजीत सिंह, राहुल देव, धीरज कुमार, जग्गी सिंह अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं.
गौरतलब है कि गिप्पी ग्रेवाल की इससे पहले कैरी ऑन जट्टा 3 रिलीज हुई थी, जिसने 100 करोड़ की कमाई हासिल की थी. वहीं पहली पंजाबी फिल्म बन गई थी, जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई थी.