सरगुन मेहता ने सरेआम इस पंजाबी एक्ट्रेस की कर दी पिटाई, हाथापायी का वीडियो हुआ वायरल

सरगुन मेहता को हमेशा हंसते-खेलते देखा गया है. लेकिन इस वीडियो में उनका अलग ही अंदाज दिख रहा है, और वह अपनी को-एक्ट्रेस के साथ हाथापायी करती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सरगुन मेहता ने साथी कलाकार की कर दी पिटाई
नई दिल्ली:

सरगुन मेहता पंजाबी फिल्मों का जाना-पहचाना चेहरा बन चुकी हैं. वह वहां लगातार फिल्में कर रही हैं और उनकी फिल्में खूब पसंद भी की जा रहा है. उनकी आने वाली पंजाबी फिल्म 'सोंकण सोंकणे' है. लेकिन सरगुन के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. इस वीडियो में वह फिल्म की अपनी को-एक्टर निमरत खेड़ा के साथ हैं. लेकिन वह जिस अंदाज में दिख रही हैं, उसमें पहले कभी नहीं देखा गया है. इस तरह यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

रानू मंडल ने सलमान खान के साथ इस रोमांटिंक गाने पर की ऐसी जुगलबंदी, वीडियो देख कहेंगे- वाह!

सरगुन मेहता और निमरत खेड़ा इस वीडियो में गाना गाती नजर आ रही हैं. लेकिन दोनों टकराती हैं, और आपस में उलझ जाती हैं. इसके बाद दोनों में हाथापायी शुरू हो जाती है. लोग हटाने की कोशिश करते हैं. इस मजेदार अंदाज में वह फिल्म को प्रमोट करती नजर आ रही हैं. 'सोंकण सोंकणे' 13 मई को रिलीज होने जा रही है. सरगुन मेहता के साथ इस फिल्म में एमी विर्क और निमरत खेड़ा नजर आएंगे. फिल्म को अमरजीत सिंह ने डायरेक्ट किया है. 

शादी में दोस्तों ने माधुरी दीक्षित के 'धक धक करने लगा' पर चुन्नी लेकर किया ऐसा डांस, दूल्हे को भी आ गई शर्म

सरगुन मेहता ने '12/24 करोल बाग' सीरियल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. 'फुलवा' और 'बालिका वधू' जैसे मशहूर धारावाहिकों में भी सरगुन नजर आ चुकी हैं. टीवी सीरियल में नाम कमाने के बाद सरगुन ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की तरफ रुख किया और आज वे वहां की नंबर वन एक्ट्रेस हैं. सरगुन कई पंजाबी फिल्मों जैसे 'लव पंजाब', 'लाहौरिये' और 'किस्मत' में नजर आ चुकी हैं. यही नहीं, वह पंजाबी फिल्मों को प्रोड्यूस कर रही हैं और यह फिल्में दर्शकों को खूब पसंद आ रही हैं. 

ये VIDEO भी देखें : शहनाज गिल और यामी गौतम का एयरपोर्ट पर खूबसूरत लुक 

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Allu Arjun के घर फेंके टमाटर, की तोड़फोड़, अब क्यों मचा बवाल? | Pushpa 2 | NDTV